UP Board Result 2022: इस महीने जारी हो सकते हैं यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे, इन वेबसाइट पर कर सकेंगे चेक

एजुकेशन
Updated May 02, 2022 | 16:34 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

UP Board 10th, 12th Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से मार्च, अप्रैल में आयोजित की गई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जल्‍द ही जारी होने वाले हैं। रिपोर्टों के मुताबिक ये मई महीने के दूसरे या तीसरे सप्‍ताह तक जारी किए जा सकते हैं।

UP Board 10th, 12th Result 2022
UP Board 10th, 12th Result 2022 
मुख्य बातें
  • इस साल करीब 52 लाख परीक्षार्थी हुए थे परीक्षा में शामिल
  • 15 मई तक पूरी हो सकती है मूल्‍यांकन प्रक्रिया
  • यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्‍ध होंगे नतीजे

UP Board 10th, 12th Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं 2022 के नतीजे जारी करेगा। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार परीक्षा के नतीजे मई यानि इसी महीने घोषित होने की संभावना है। यूपी बोर्ड परीक्षा का आयोजन मार्च अप्रैल के महीने में हुआ था। परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे। हालांकि, UPMSP ने अभी तक आधिकारिक तौर पर रिजल्‍ट के तारीख की घोषणा नहीं की है।

यूपी बोर्ड के पिछले कार्यक्रम के अनुसार, यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12वीं की मूल्यांकन प्रक्रिया 15 मई तक समाप्त होने की उम्मीद है। इस साल कुल 52 लाख छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। जिनमें  कक्षा 10 के लिए करीब 24.1 के लिए उपस्थित हुए। वहीं कक्षा 12 की यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 27.8 लाख छात्र शामिल हुए।

इन वेबसाइट पर जारी होंगे रिजल्‍ट

यूपी बोर्ड कक्षा 10, 12 के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध होंगे, जो इस प्रकार हैं। 
- upmsp.edu.in
- upresults.nic.in
- upmspresults.up.nic.in

ऐसे चेक करें परिणाम 
यूपीएमएसपी बोर्ड परिणाम 2022 की जांच करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं। 
होमपेज पर 'यूपीएमएसपी यूपी बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें।
आवश्यक क्रेडेंशियल भरें, जिनमें परीक्षार्थी का रोल नंबर, पंजीकरण संख्‍या आदि शामिल होंगे।
विवरण जमा करें, ऐसा करते ही स्‍क्रीन पर कक्षा 10 व 12वीं का रिजल्‍ट दिखने लगेगा। 
परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लें।

जानिए कितने केंद्रों में हुई थी परीक्षा 
यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPSEB) की परीक्षा राज्य भर के 8,373 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इतना ही नहीं यूपी बोर्ड ने नकल रोकने के लिए जरूरी कदम भी उठाए थे। इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई थी। वहीं बोर्ड ने 254 केंद्रों को 'अति संवेदनशील' और 861 केंद्रों को 'संवेदनशील' के रूप में चिह्नित किया था। 

अगली खबर