लखनऊ : कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति देशभर में चिंता पैदा कर रही है। संक्रमण के बढ़ते मामलों ने शुक्रवार (2 अप्रैल) को बीते 6 महीनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। संक्रमण की विस्फोटक स्थिति को देखते हुए कई राज्यों में स्कूलों को फिर से बंद करने का फैसला लिया गया है, जिन्हें कुछ दिनों पहले ही खोला गया था। उत्तर प्रदेश में भी 8वीं कक्षा तक के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला लिया गया है।
इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में सभी सरकारी और निजी स्कूलों में पहली से 8वीं क्लास के छात्रों की कक्षाएं 11 अप्रैल तक बंद रहेंगी। यह आदेश ऐसे समय में आया है, जबकि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बीते कुछ समय में उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
यूपी में गुरुवार को 24 घंटों के दौरान 2,600 नए केस दर्ज किए गए थे, जबकि 9 लोगों की इस घातक संक्रमण से जान गई थी। राज्य में कुल एक्टिव केस इस वक्त 11,918 हैं, जबकि 5,99,045 लोग इस घातक बीमारी से उबरने में कामयाब रहे। प्रदेश में कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 8,820 हो गई है।