UPSSSC Lekhpal Mains Exam Final Answer Key 2022 Download Here: उत्तर प्रदेश के राजस्व लेखपाल मेन्स परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) जल्द ही लेखपाल मेन्स परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपीएसएसएससी कल यानी 13 अगस्त को लेखपाल मुख्य परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर सकता है। ध्यान रहे फाइनल आंसर की के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाता है। आंसर की जारी होने के बाद UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
इस भर्ती परीक्षा का माध्यम से उत्तर प्रदेश के लेखपाल के कुल 8 हजार 85 पदों पर रिक्तियों को भरा जाएगा। यूपीएसएसएससी पीईटी स्कोर के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए कुल 2 लाख 47 हजार 667 उम्मीदवारों का चयन किया गया था। परीक्षा का आयोजन ,अयोध्या, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, अलीगढ़, मेरठ आगरा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में 501 केंद्रों पर किया गया था। आयोग ने हाल ही में प्रोविजनल आंसर की जारी की थी, यहां आपत्ति करने के लिए उम्मीदवारों को 7 अगस्त तक का समय दिया गया था। ऐसे में फाइनल आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे।
Read More - कल जारी होगी रीट 2022 आंसर की, बीएसईआर ने लगाई मुहर
UP Lekhpal Mains Exam Final Answer Key 2022, यहां करें डाउनलोड
RRB Group D Admit Card 2022 Download Here
ध्यान रहे फाइनल आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थी सुधार के लिए ऑब्जेक्शन नहीं कर सकते हैं। इसके आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाता है। कयास लगाया जा रहा है कि अगले सप्ताह तक लेखपाल मेन्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा, क्योंकि परीक्षा में पहले ही काफी देरी हो चुकी है।