UP Police SI Admit Card 2021 released: यूपी पुलिस एसआई एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार uppbpb.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत उत्तर प्रदेश में सब इंस्पेक्टर (SI) के 9534 पद भरे जाने हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह परीक्षा 12 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच 3 फेज में आयोजित की जानी है।
इस भर्ती परीक्षा के लिए राज्य भर में 92 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यूपी एसआई भर्ती परीक्षा में करीब 12.37 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से सब इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस (महिला, पुरुष) के साथ पुरुषों के लिए पीएससी प्लाटून कमांडर और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों पर भर्ती होनी है।
बदल गया दूसरा चरण
यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा तीन चरणों में होगी। पहला और तीसरा चरण अपने पूर्व निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक ही होगा। पहला चरण 12 से 17 नवंबर और तीसरा चरण 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक होगा। जबकि दूसरा चरण 20 से 25 नवंबर के बीच होगा जबकि पहले यह 19 नवंबर से 24 नवंबर के बीच होने वाला था। परीक्षा तीन शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक, दूसरी 12.30 बजे से 2.30 बजे और तीसरी 4 बजे से 6 बजे तक होगी।
How to download UP Police SI Admit Card 2021
एसआई भर्ती परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों को अपने साथ एडमिट कार्ड और फोटो पहचान पत्र साथ लेकर जाना जरूरी है। परीक्षा केंद्र पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के डीजी आरके विश्वकर्मा के अनुसार, आगरा में 11, अलीगढ़ में तीन, प्रयागराज में सात, अयोध्या में दो, गाजियाबाद में चार केंद्रों पर ऑनलाइन परीक्षा होगी। वहीं गोरखपुर में 18, कानपुर में 10, लखनऊ में 14, झांसी में एक, वाराणसी में 16, गौतमबुद्धनगर में चार, मेरठ में पांच तथा मुजफ्फरनगर, मथुरा व मुरादाबाद में एक-एक केंद्र पर यह परीक्षा ऑनलाइन होगी।