UP Police SI Result 2021 Date: यूपी पुलिस एसआई रिजल्ट जल्द, देखें कैटेगरी-वाइज डिटेल

एजुकेशन
नीलाक्ष सिंह
Updated Jan 19, 2022 | 14:24 IST

UP Police SI Result 2021 Date: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) जल्द ही एसआई परीक्षा के लिए रिजल्ट जारी कर सकता है। इच्छुक उम्मीदवार यहां श्रेणीवार विवरण व लास्ट अपडेट चेक कर सकते हैं...

up police si result, up police si result 2021
UP Police SI Result 2021: यूपी पुलिस एसआई रिजल्ट जल्द 
मुख्य बातें
  • यूपी पुलिस एसआई रिजल्ट जल्द, यहां श्रेणीवार विवरण चेक किया जा सकता है।
  • uppbpb.gov.in पर जारी होगा रिजल्ट
  • पहले आएगी रिवाइज्ड आंसर-की फिर आएगा परिणाम

UP Police SI Result 2021 Date: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) जल्द ही एसआई परीक्षा के लिए रिजल्ट जारी कर सकता है। पहले रिवाइज्ड आंसर की जारी की जाएगी, जिसके बाद यूपी पुलिस एसआई रिजल्ट कर दिया जाएगा। 9534 पदों के लिए उम्मीदवार यहां श्रेणीवार विवरण चेक कर सकते हैं।

UP Police SI Result, Cut-Off 2021: यूपी पुलिस एसआई परिणाम तारीख, फाइनल आंसर-की, कट-ऑफ व अन्य जानकारी

अभी कहां तक बढ़ी है बात?

1 अप्रैल से 15 जून 2021 तक, उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ ने एसआई और सब इंस्पेक्टर पदों के 9534 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। इन पदों के लिए यूपी के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने अंतिम तिथि से पहले आवेदन किया था। उसके बाद, यूपीपीआरपीबी ने 12 नवंबर से 2 दिसंबर 2021 तक परीक्षा आयोजित की गई, उसके बाद से सभी उम्मीदवार, जो परीक्षा में शामिल हुए हैं, UP Police SI Result Date 2021 का इंतजार कर रहे हैं।

(क) उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के पदों का श्रेणीवार विवरण

श्रेणी संख्या
अनारक्षित 3613
ईडब्ल्यूएस 902
ओबीसी 2437
एससी 1895
एसटी 180
  9027

(ख) प्लाटून कमांडर पीएसी

श्रेणी संख्या
अनारक्षित 194
ईडब्ल्यूएस 48
ओबीसी 131
एससी 101
एसटी 10
  484

(ग) अगिनमिशन द्वितीय अधिकारी

श्रेणी संख्या
अनारक्षित 10
ईडब्ल्यूएस 2
ओबीसी 6
एससी 5
एसटी 0
  23


सीबीटी पास करने वाले उम्मीदवार शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेंगे। इसमें सफल अभ्यर्थियों को मेडिकल परीक्षण (medical test) देना होगा।

अगली खबर