UP Police SI Result 2021: uppbpb.gov.in पर घोषित होने जा रहे हैं रिजल्ट, यहां देखें संभावित कट-ऑफ, आंसर-की व रिजल्ट डेट

एजुकेशन
नीलाक्ष सिंह
Updated Jan 26, 2022 | 15:13 IST

UP Police SI Result 2021 Date: यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड द्वारा जल्द ही यूपी पुलिस एसआई परिणाम 2021 की तारीख की घोषणा की जाएगी। उम्मीदवार उपलब्ध रिक्तियों की संख्या और यूपी पुलिस एसआई भर्ती के लिए परिणाम कैसे देखें, संभावित कटऑफ की जांच कर सकते हैं...

up police si result, up police si result 2021, up police si Result 2021 date, up police si Result 2021,
यहां देखें संभावित कटऑफ, आंसर की व रिजल्ट डेट 
मुख्य बातें
  • जल्द जारी होने वाले हैं यूपी एसआई परीक्षा परिणाम
  • रिजल्ट आने के बाद उम्मीदवार uppbpb.gov.in से कर सकेंगे चेक
  • यहां देखें संभावित कटऑफ, फाइनल आंसर की व रिजल्ट डैट

UP Police SI Result 2021 Date: लाखों उम्मीदवार यूपी पुलिस एसआई परिणाम 2021 की प्रतीक्षा कर रहे हैं। बता दें, उत्तर प्रदेश, यूपी पुलिस एसआई परिणाम 2021 की तारीख जल्द ही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट – uppbpb.gov.in पर घोषित की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से 9534 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

तीनों चरणों के रिजल्ट एक साथ होंगे जारी

यूपी पुलिस एसआई परीक्षा 12 नवंबर से 2 दिसंबर 2021 तक तीन चरणों में आयोजित की गई थी। सूत्रों के अनुसार, यूपी पुलिस एसआई 2021 के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे, पूरी संभावना है कि तीनों चरणों में आयोजित हुए यूपी पुलिस एसआई परीक्षा रिजल्ट एक साथ जारी किए जाएंगे।

UP Police SI Result 2021: जानें कब आएगा यूपी पुलिस एसआई परीक्षा के परिणाम, देखें क्वॉलिफाइंग मार्क्स व अन्य जानकारी

यूपी पुलिस एसआई रिजल्ट कब आएगा?

UP Police SI Result 2021 Date uppbpb.gov.in पर उपलब्ध होगा, लेकिन ति​थि को लेकर अभी आधिकारिक जानकारी नहीं है। तब भी मीडिया रिपोर्टस की मानें, तो रिजल्ट को लेकर यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2021 अधिसूचना जल्द जारी होगी।

यूपी पुलिस एसआई 2021-22 रिक्ति विवरण
सब इंस्पेक्टर सिविल पुलिस 9027
प्लाटून कमांडर पीएसी 484
एडवांस मिशन II ऑफिसर 23

संभावित फाइनल आंसर की तिथि

विशेषज्ञों के अनुसार, यूपी पुलिस एसआई फाइनल आंसर की जल्द ही जारी की जाएगी। इससे पहले प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी, जिसके बाद आपत्ति करने का मौका दिया गया था, अब बोर्ड इन आपत्तियों पर विचार करने के बाद ही फाइनल आंसर की जारी करेगा। इसलिए जो उम्मीदवार अभी सोच रहे हैं कि up police si result kab aayega उन्हें बता दें, फाइनल आंसर जारी होने के एक हफ्ते के अंदर up police si result आ सकता है।

संभावित कटऑफ

श्रेणियां पुरुष अपेक्षित कट-ऑफ अंक (2021) महिला अपेक्षित कट-ऑफ अंक (2021)
सामान्य 335+ 290+
ओबीसी 295+ 270+
एससी 265+ 240+
एसटी 230+ 210+

यूपी पुलिस एसआई रिजल्ट जारी होने के बाद क्या होगा?

यूपी पुलिस एसआई भर्ती अभियान के जरिये सीबीटी पास करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा और बाद में मेडिकल टेस्ट उत्तीर्ण करना होगा।

अगली खबर