UP Police SI Result 2021 Date: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) अपनी आधिकारिक वेबसाइट - uppbpb.gov.in पर जल्द ही यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम ऑनलाइन जारी कर सकता है। उत्तर प्रदेश में 9534 पुलिस उप निरीक्षक (SI) भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 2021 जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। दरअसल परिणाम विधानसभा चुनाव के कारण रूके हुए हैं और इसके पीछे आचार संहिता लगना बताया जा रहा है।
दरअसल कुछ दिन पहले मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई थी जिसमें टीईटी परिणाम को स्थगित करने की संस्तुति प्रदान की गई थी जिसके बाद से ही कहा जा रहा था कि एसआई भर्ती परीक्षा का परिणाम भी इस वजह से होल्ड पर रखा गया है। खबर के मुताबिक 10 मार्च को परिणाम घोषित होने के बाद से आचार संहिता हट जाएगी और उसके बाद कभी भी परिणाम घोषित हो सकते हैं। उम्मीदवार यूपी पुलिस एसआई रिजल्ट 2021 uppbpb.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे।
यूपी पुलिस एसआई रिजल्ट 2021 डाउनलोड करने के चरण और अन्य विवरण इस प्रकार है
12 नवंबर 2021 से 2 दिसंबर 2021 तक 3 चरणों की तीन पालियों में पुरुषों और महिलाओं के लिए सब इंस्पेक्टर सिविल पुलिस, प्लाटून कमांडर, पीएसी और फायर फाइनेंशियल ऑफिसर पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती आयोजित की गई थी।