पेपर लीक होने के बाद यूपीटीईटी 2021 रद्द कर दी गई है। करीब 20 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने वाले थे। लेकिन प्रथम पाली की परीक्षा के ठीक पहले पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया। अब अगले महीने परीक्षा कराए जाने का ऐलान किया गया है, हालांकि तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। पेपर लीक के मामले में 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यूपी सरकार ने पेपर लीक की जांच एसटीएफ से कराने का फैसला किया है। मथुरा, गाज़ियाबाद, बुलंदशहर में व्हाट्सएप ग्रुप पर पेपर लीक हुआ था। पेपर लीक होने के बाद सभी जिलों में परीक्षा रोक दी गई।
पेपर लीक की जांच एसएटीएफ के हवाले
बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि TET की परीक्षा के पेपर लीक होने की सूचना मिली है इसलिए दोनों पालियों की परीक्षा तत्काल प्रभाव से निरस्त की जा रही है। पुनः एक महीने के भीतर अभ्यर्थियों से बिना कोई शुल्क लिए परीक्षा कराई जाएगी। FIR कराने और यूपी एसटीएफ को जांच सौंपी गई।
ADG L/O प्रशान्त कुमार और ACS बेसिक शिक्षा दीपक कुमार की प्रेस कांफ्रेंस
नई तारीख की घोषणा जल्द
प्रयागराज परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने परीक्षा निरस्त करने की दी जानकारी। अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण स्थगित करने की दी जानकारी। परीक्षा की नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।
2554 केंद्रों पर होनी थी परीक्षा
प्रदेश भर में प्रथम पाली में दस से साढ़े बारह बजे तक 2554 केंद्रों पर प्राथमिक स्तर की परीक्षा होनी थी। द्वितीय पाली में 2:30 से पांच बजे तक 1754 केंद्रों पर उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होनी थी। पहली पाली में 12,91,628 और दूसरी पाली में 8,73,553 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
अभ्यर्थियों को दोबारा फीस नहीं देनी होगी
अभ्यर्थियों को दोबारा नहीं देनी होगी कोई भी फीस। अवगत कराना है कि अपरिहार्य कारणों से यूपीटीईटी की परीक्षा स्थगित हो गयी है,नई तिथि से जल्द अवगत करा दिया जाएगा।सभी परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि जो प्रथम पाली के परीक्षार्थी हैं,वो अपना पेपर तत्काल इनविजिलेटर को वापस करके वापस चले जाए।