UPPSC Agriculture Services Mains final result 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने संयुक्त राज्य कृषि सेवा मेन्स परीक्षा 2020 का परिणाम जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। UPPSC कृषि सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर से 28 नवंबर, 2021 तक किया गया था।
मेरिट लिस्ट के अनुसार, कुल 458 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। बता दें UPPSC कृषि सेवा मुख्य परीक्षा में कुल 1393 उम्मीदवारों ने मेन्स परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया था। योग्य उम्मीदवार अगले राउंड के लिए चुने गए थे। अब आयोग ने फाइनल रिजल्ट जारी किया है।
ऐसे चेक करें परिणाम
direct link to download the result
इन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के जरिए जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी-2, प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र/खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी श्रेणी-2, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (शस्य, वनस्पति, पौध संरक्षण, रसायन एवं विकास शाखा) पदों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण 103 पद खाली रह गए हैं।