Uttar Pradesh Public Service Commission Combined Agriculutre Services Mains Result 2022 जारी कर दिया गया है। 564 पदों के लिए जारी किए रिजल्ट को आप उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी देख सकते हैं।
बता दें, जो लोग इस परीक्षा के लिए अगली बार आवेदन करना चाहते हैं, उनकी उम्र 21 से 40 वर्ष होनी चाहिए। इस बार इन पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी-
District Horticulture Officer Group-2, Grade-1
Principal Govt. Food Science Training Center / Food Processing Officer Group-2
Senior Technical Assistant Group-A (Agronomy Branch) + (Botany Branch) + (Plant Protection) + (Chemistry Branch) + (Development Branch)
नोटिस व रिजल्ट देखने लिए स्टेप
Direct Link for UPPSC Combined Agriculutre Services Mains Result 2022
Combined Agriculutre Services Exam 2022 - परीक्षा के बारे में
इस परीक्षा के लिए एप्लीकेशन 29 दिसंबर 2022 को शुरू हुए थे, जबकि 25 जनवरी, 2021 तक आवेदन व शुल्म जमा किए जा सकते थे।
प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख 1 अगस्त, 2021 थी, जिसके लिए 16 जुलाई, 2021 को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे।
प्रीलिम्स परीक्षाा के लिए 9 अगस्त, 2021 को आंसर की जारी कर दी गई थी, जबकि प्री रिजल्ट 1 अक्टूबर 2021 को जारी कर दिया गया था।
अब 10 मई, 2022 को इस भर्ती अभियान के तहत हुए मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है, जिसके लिए डायरेक्ट लिंक उपलब्ध है।
Read More - जानिए कब जारी होंगे राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स परीक्षा के परिणाम