UPPSC Main Admit Card 2022: आयोग ने जारी किया मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड, यह रहा डाउनलोड करने का लिंक

UPPSC PCS Main Admit Card 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड uppsc.up.nic.in पर जारी कर दिया है।

UPPSC, uppsc pcs main admit card 2022, uppcs main admit card 2022, uppsc.up.nic.in. uppsc main exam 2022
अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in से मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 
मुख्य बातें
  • यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी
  • uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड
  • 27 सितंबर से शुरू होगी परीक्षा

UP PCS Main Admit Card, UPPSC Main Admit Card 2022, uppsc.up.nic.in: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा में सफलता हासिल की है, वह अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ‌ आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद जनपदों में आयोजित की जाएगी। ‌यह परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक और फिर 2 बजे से 5 बजे तक दो शिफ्ट में होगी।

UPPSC PCS Exam 2022: जून में हुई थी प्रारंभिक परीक्षा

आयोग द्वारा प्रारंभिक परीक्षा 12 जून 2022 को आयोजित की गई थी। ‌जबकि, इस परीक्षा की आंसर की 16 जून को और रिजल्ट 27 जुलाई 2022 को जारी किया गया। ‌इस प्रक्रिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश में सीनियर लेक्चरर, सब रजिस्ट्रार, डिस्ट्रिक्ट ऑडिट ऑफिसर, लेबर इंफोर्समेंट ऑफिसर और मैनेजमेंट ऑफिसर सहित 250 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए 16 मार्च से 12 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे।

SSC CGL Notification 2022: वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन यहां करें चेक, एसएससी सीजीएल आवेदन प्रक्रिया शुरू

How to download UPPSC PCS Mains Admit Card 2022

स्टेप 1: सबसे पहले अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे 'Admit Card :- CLICK HERE TO DOWNLOAD ADMIT CARD FOR ADVT. NO. A-2/E-1/2022 COMBINED STATE/UPPER SUBORDINATE SERVICES (M) EXAM-2022' के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। ‌यहां रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि सहित अन्य आवश्यक जानकारी भरें।

स्टेप 4: फिर 'Download Admit Card' पर क्लिक करें।

स्टेप 5: अब अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

RSMSSB JE Final Result 2022: जारी हुआ राजस्थान जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट, rsmssb.rajasthan.gov.in

UPPSC PCS Main 2022: इस बात का रखें ध्यान

इसके अलावा आयोग ने एक महत्वपूर्ण सूचना भी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि जिन अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन की निर्धारित अंतिम तारीख तक आवेदित पद के लिए जरूरी अहर्ता प्राप्त कर ली गई है, वही मुख्य परीक्षा में शामिल हों। ऐसा न होने पर अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
 

अगली खबर