UPPSC PCS Prelims Answer Key 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर-की 2021 जारी कर दी है। आधिकारिक सूचना के अनुसार उम्मीदवार 3 नवंबर, 2021 को या उससे पहले आधिकारिक साइट के माध्यम से अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थी अपने लॉगइन डिटेल्स के माध्यम से आंसर-की डाउनलोड भी कर सकते हैं और आपत्ति भी उठा सकते हैं। हर प्रश्न के लिए उम्मीदवार को एक राशि का भुगतान करना होगा और आपत्ति उठानी होगी।
इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने सेट के मुताबिक आंसर-की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। आंसर-की आधिकारिक साइट पर 2 नवंबर 2021 तक उपलब्ध होगी। बता दें कि 6.91 लाख उम्मीदवारों ने दिया था परीक्षा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 24 अक्टूबर 2021 को हुआ था। प्रदेश भर में 31 जिलों के 1,505 केंद्रों पर पीसीएस परीक्षा आयोजित की गई थी। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक थी और दूसरी पाली दोपहर 2.30 से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की गई थी।
यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर-की 2021: ऐसे करें डाउनलोड
बता दें कि परीक्षा में कोई लापरवाही ना हो इसके लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पहली बार 113 केंद्रों पर जैमर लगवाए थे। यह परीक्षा पीसीएस के कुल 538 पदों और एसीएफ और आरएफओ के 16 पदों के लिए आयोजित की गई थी।