UPSC CAPF Admit Card 2022: जारी हो गया यूपीएससी की इस परीक्षा का प्रवेश पत्र, यहां से करें चेक व डाउनलोड

संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। उम्मीदवार इन्हें यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से चेक कर सकते हैं। बता दें, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि और अन्य विवरण चाहिए...

upsc capf admit card 2022 released
सीएपीएफ परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी 
मुख्य बातें
  • यूपीएससी ने सीएपीएफ परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।
  • उम्मीदवार यहां डायरेक्ट लिंक की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • 7 अगस्त को आयोजित की जाएगी सीएपीएफ परीक्षा

The Union Public Service Commission, UPSC CAPF Admit Card 2022 - जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों नें इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था वे संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से भी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। संघ लोक सेवा आयोग 7 अगस्त, 2022 को सीएपीएफ की परीक्षा आयोजित करेगा।

उम्मीदवारों के लिए अपने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के एडमिट कार्ड की जांच करने और उन्हें डाउनलोड करने के लिए लिंक सक्रिय है, प्रवेश पत्र देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:-

सबसे पहले उम्मीदवार वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
फिर होमपेज पर एडमिट कार्ड सेक्शन पर क्लिक करें, यह आपको दाएं तरफ मिलेगा
फिर आप E-Admit Cards for various Examinations of UPSC पर क्लिक करें।
अब आपके सामने निम्नलिखित दो वि​कल्प आएंगे

  • Combined Medical Services Examination, 2022
  • CENTRAL ARMED POLICE FORCES (ACs) EXAMINATION, 2022

परीक्षा नाम के लिए लिखा DOWNLOAD पर क्लिक करें, फिर नया पेज खुलेगा।
अब To Download e-Admit Card के नीचे Click Here पर क्लिक करें।

सुबह 10 बजे से होगी परीक्षा - UPSC CAPF Admit Card 2022

उम्मीदवार यूपीएससी सीएपीएफ प्रवेश पत्र डाउनलोड कर 07 अगस्त 2022 को निर्धारित समय पर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। 2 पेपर होंगे। पेपर I का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और पेपर II दोपहर 2.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। शाम 5.00 बजे तक।

Read More - जारी हो गई रीट एग्जाम सेंटर स्लिप, देखें कब आएंगे एडमिट कार्ड


 

अगली खबर