UPSC CISF AC LDCE 2022: यूपीएससी ने जारी किए एडमिट कार्ड, जानें डाउनलोड का तरीका और एग्‍जाम पैटर्न

UPSC CISF AC LDCE 2022 admit card: संघ लोक सेवा आयोग ने सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (LDCE) 2022 के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। परीक्षा 13 मार्च 2022 को होगी।

UPSC CISF AC LDCE 2022 admit card
UPSC CISF AC LDCE 2022 admit card 
मुख्य बातें
  • upsconline.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
  • 13 मार्च को आयोजित की जाएगी परीक्षा
  • लिखित परीक्षा के बाद दूसरी प्रक्रियाओं का करना होगा सामना

UPSC CISF AC LDCE 2022 admit card: संघ लोक सेवा आयोग ने सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (LDCE) 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। UPSC CISF AC LDCE 2022 परीक्षा 13 मार्च, 2022 को आयोजित की जाएगी। 

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 

  • यूपीएससी की ओर से जारी किए गए एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। 
  • पेज को नीचे स्क्रॉल करें और दाईं ओर स्थित 'एडमिट कार्ड' लिंक पर क्लिक करें।
  • अब, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें 'यूपीएससी की विभिन्न परीक्षाओं के लिए ई-प्रवेश पत्र' लिखा है।
  • 'केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एसी (ईएक्सई) लिमिटेड विभाग के बगल में 'डाउनलोड' लिंक का चयन करें। 
  • एक नया पेज खुलेगा जहां एडमिट कार्ड डाउनलोड कॉलम के नीचे 'क्लिक हियर' बटन दबाना होगा।
  • निर्देश पढ़ें और 'हां' बटन पर क्लिक करें।
  • दो विकल्पों में से किसी एक का चयन करें और फिर सीआईएसएफ नंबर या रोल नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा दर्ज करें।
  • 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें और फिर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। इसकी हार्डकॉपी भी रख लें।

Direct link to download CENTRAL INDUSTRIAL SECURITY FORCE AC (EXE) LIMITED DEPTT COMPETITIVE EXAMINATION, 2022

परीक्षा पैटर्न 
UPSC CISF AC LDCE 2022 लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे। प्रत्येक पेपर के लिए अलग-अलग योग्यता अंक होंगे। पहला पेपर जनरल एबिलिटी और इंटेलिजेंस और प्रोफेशनल स्किल पर होगा। इस पेपर में 300 अंकों के 150 प्रश्न होंगे। पेपर बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQs) के साथ एक वस्तुनिष्ठ प्रकार के पैटर्न पर आधारित होंगे। 

पेपर II में निबंध, प्रिसिस राइटिंग और कॉम्प्रिहेंशन होंगे। पेपर 100 अंकों का होगा। इसे हल करने के लिए 02 घंटे का समय दिया जाएगा। 

चयन प्रक्रिया
यूपीएससी की ओर से लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद सीआईएसएफ शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित करेगा। पीईटी के लिए क्‍वालिफाई होने वाले उम्मीदवारों को चिकित्सा दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। उसके बाद, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण या साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा।

अगली खबर