UPSEE 2020 Examination: शुरू हुआ यूपीएसईई का रजिस्ट्रेशन, upsee.nic.in पर ऐसे करें आवेदन

UPSEE 2020 Examination:उत्तर प्रदेश स्टेट इंट्रेंस परीक्षा की ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज 2 बजे से शुरु हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। जानिए आवेदन करने की प्रक्रिया..

UPSEE 2020 Examination:यूपीएसईई का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु जल्दी करें आवेदन
UPSEE 2020 Examination 

UPSEE  2020: उत्तर प्रदेश स्टेट इंट्रेंस परीक्षा की ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज 2 बजे से शुरु हो चुकी है। कैंडिडेट्स 15 मार्च तक इसमें रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी यूपीएसईई की ऑफिसियल वेबसाइट upsee.nic.in पर जाकर इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यूपीएसईई 2020 की परीक्षा डा.एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी,उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा आयोजित कराई जाएगी। यह परीक्षा 10 मई 2020 को होनी है।

Online Application for UPSEE 2020: 27 जनवरी  2020 14:00 PM से 15 मार्च  2020 23:59 PM तक

Online Correction of Application: 16 मार्च  2020 14:00 PM से 3 अप्रैस 2020 23:59  PM तक 

Online Availability of Admit Cards: 27 अप्रैस 2020 14:00 PM से 10 मई 2020 17:00  PM तक

UPSEE 2020 Examination: 10 मई 2020UPSEE 2020 Examination: कैसे करें आवेदन

  • यूपीएसईई की आधिकारिक वेबसाइट upsee.nic.in पर जाएं।
  •  वेबसाइट पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाएं।
  • रजिस्टर करने के लिए अपनी डिटेल्स डालें और एक लॉग इन आईडी और पासवर्ड बनाएं।
  • लॉग इन करने के बाद अपनी पर्सनल डिटेल्स, एजुकेशन क्वालिफिकेशन,फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • इसके बाद ऑनलाईन फीस भरें और फॉर्म की एक हार्ड कॉपी रख लें।

ये होगा परीक्षा का पैटर्न 
परीक्षा में कुल आठ पेपर्स होंगे। हर पेपर में कुल सवालों की संख्या 150 होगी। इनमें से 50 सवाल फीजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स से पूछे जाएंगे। हर पेपर की समयसीमा तीन घंटे होगी। हर सवाल चार अंकों का होगा। किसी भी पेपर में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

आपको बता दें कि इस परीक्षा के जरिए बीटेक, बायोटेक, बीआर्क, बीफार्मा, एमटेक, एमबीए, एमसीए, एमबीए इंटीग्रेटेड, एमसीए इंटीग्रेटेड समेत कई पाठ्यक्रमों में दाखिले का अवसर मिलता है।

 

अगली खबर