UPSSSC Lekhpal Mains Exam Result 2022 Date: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (upsssc)के राजस्व लेखपाल मेन्स परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। हाल ही में आयोग ने लेखपाल मेन्स परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी की थी, अभ्यर्थी यहां आज यानी 07 अगस्त 2022 तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। कयास लगाया जा रहा है कि अगले सप्ताह के अंत तक फाइनल आंसर की जारी कर दी जाएगी। वहीं अगस्त के अंत तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद upsssc की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
राजस्व लेखपाल मेन्स परीक्षा 31 जुलाई 2022 को आयोजित की गई थी। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक निर्धारित थी। इसके लिएक कुल 2 लाख 47 हजार अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया था। बता दें इस बार उत्तर प्रदेश के लेखपाल की भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए, पीईटी परीक्षा में पास होना अनिवार्य था। यही कारण है कि मेन्स परीक्षा के लिए पिछली बार से कम उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। हालांकि परीक्षा में केवल 2,12,863 अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे। ध्यान रहे रिजल्ट जारी होने के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा के तहत लेखपाल के पदों पर भर्ती किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Read More - कल इस समय जारी होंगे राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के परिणाम, देखें पीईटी परीक्षा का शेड्यूल
फॉरेन लैंग्वेज ने खोले करियर के नए दरवाजे, ऐसे बनाएं ट्रांसलेटर के तौर पर शानदार करियर
हालांकि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आधिकारिक नोटिफिकशन जारी कर रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इससे संबंधित अधिसूचना मिलते ही आपको यहां सबसे पहले सूचित किया जाएगा।