UPTET Admit Card 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा अगले साल जनवरी में आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने तारीख का ऐलान करते हुए बताया है कि 23 जनवरी 2022 को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और इसका परिणाम 25 फरवरी 2022 को किया जाएगा। परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी किए जाएंगे। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कब और कैसे जारी होगा ये जानकारी यहां हम आपको दे रहे हैं।
बोर्ड ने बताया है कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 12 जनवरी 2022 को जारी किया जाएगा। कोई भी उम्मीदवार यदि पुराना एडमिड कार्ड लेकर परीक्षा केंद्र के अंदर दाखिल होता है तो उसे यहां प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। बोर्ड ने साफ कर दिया है कि परीक्षा हॉल में केवल नए एडमिड कार्ड के साथ ही प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। खबरों की मानें तो परीक्षा केंद्रों में भी इस बार बदलाव हो सकता है।
आपको बता दें यूपी टीईटी की परीक्षा को पेपर लीक के चलते पहले स्थगित करना पड़ा था। पहले यह परीक्षा 28 नवंबर को होनी थी। इसे लेकर यूपी सरकार की काफी आलोचना भी हुई थी। इसके बाद सरकार ने एक महीने में फिर से परीक्षा कराने का ऐलान किया था।
ये भी पढ़ें: UP TET पेपर लीक मामला: एक और आरोपी गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज