UPTET 2022 Notification Date: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। प्रशिक्षण परीक्षा नियामक प्राधिकारी (UPDELED) इस माह के अंत तक यूपीटीईटी के लिए अधिसूचना जारी कर सकता है। ध्यान रहे अधिसूचना जारी होने के बाद निर्धारित समय के लिए आवेदन के लिए लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकेंगे। UPDELED सालभर में एक बार यूपीटीईटी की परीक्षा आयोजित करता है। कक्षा 1 से 5वीं तक पढ़ाने के इच्छुक अभ्यर्थियों को पेपर-1 में शामिल होना अनिवार्य होता है, ऐसे अभ्यर्थी जो कक्षा 6 से 8वीं तक पढ़ाना चाहते हैं उनके लिए पेपर-2 आयोजित किया जाता है।
पिछले साल कोरोना वायरस के चलते 4 अक्टूबर को यूपीटीईटी का नोटिफिकेशन जारी किया गया था। हालांकि पेपर लीक होने के कारण 28 नवंबर को होने वाली परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित की गई थी। हालांकि इस बार इसमें देरी नहीं होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार परीक्षा सीएम योगी के निगरानी में आयोजित की जाएगी। इससे साफ होता है कि रिजल्ट में कोई धांधलेबाजी नहीं हो पाएगी। यूपीटीईटी का नोटिफिकेशन जारी होते ही अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
Read More - रुझानों से जानें कब आएगा सीटेट नोटिफिकेशन, यह है अपडेट
UPTET 202, ऐसे करें आवेदन
रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का टूटा सब्र, सीएम से कर रहे जल्द रिजल्ट जारी करने की मांग
यहां पेपर 1 के लिए उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होता है, जबकि एससी, एसटी वर्ग के लिए 400 रुपये के लिए निर्धारित है। वहीं पेपर 2 के लिए 800 रुपये और एससी एसटी के लिए मात्र 600 रुपये है। ध्यान रहे जो उम्मीदवार पेपर-1 और पेपर-2 में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए अलग आवेदन शुल्क निर्धारित होता है।