UPTET 2022 Notification Release Date: किसी भी वक्त जारी हो सकता है UPTET 2022 का नोटिफिकेशन, ऐसे करें आवेदन

UPTET Notification 2022 Releasing soon at updeled.gov.in: उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग प्रत्येक वर्ष यूपी के सरकारी स्कूलों में टीचर्स की भर्ती के लिए यूपीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। इस साल की परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन अब जल्द ही जारी किया जा सकता है।

UPTET 2022 Notification Releasing Soon: UPTET 2022 notification may release soon at official website updeled.gov.in
UPTET परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन 
मुख्य बातें
  • यूपीटीईटी 2022 की नोटिफिकेशन इसी हफ्ते जारी हो सकता है।
  • इस परीक्षा के जरिए यूपी के सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की भर्ती की जाएगी।
  • UPTET परीक्षा 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया भी नोटिफिकेशन के साथ शुरू होगी।

UPTET 2022 Notification Release Date: उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग अब किसी भी वक्त UPTET 2022 परीक्षा के लिए आधिकारिक नोटिस जारी कर सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग इसी हफ्ते UPTET परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी हो जाएगी। एक बार यूपीटीईटी परीक्षा 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इसे आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर चेक कर सकेंगे।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET Exam) यूपी के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। यूपीटीईटी नोटिफिकेशन 2022 जारी होते ही एप्लीकेशन फॉर्म भी जारी हो जाएंगे।

Read More- कब जारी होंगे UGC NET फेज 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड? ऐसे करें चेक

How To Apply for UPTET 2022
 
एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो जाने के बाद उम्मीदवार निम्नलिखित स्टेप्स के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं-

  •  सबसे पहले यूपीबीईबी की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।
  •  होमपेज पर जाकर ‘UP TET 2022 Notification’ लिंक पर क्लिक करें।
  •  आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  •  अपना पंजीकरण करें, आपके मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आ जाएगा।
  •  अब एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
  •  इसके बाद आपका यूपीटीईटी 2022 फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।

Read More- जारी हो गया रीट परीक्षा को लेकर आधिकारिक अपडेट, यहां से करें चेक

यहां चेक करें UPTET 2022 का परीक्षा पैटर्न

यूपीटीईटी परीक्षा के लिए दो पेपर आयोजित किए जाते हैं। पहला पेपर प्राइमरी टीचर पेपर (PRT) कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए आयोजित किया जाता है। जबकि दूसरा ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने वाले अध्यापकों के लिए आयोजित किया जाता है। हालांकि जो प्राइमरी और अपर प्राइमरी के शिक्षक बनना चाहते हैं, उन्हें पेपर 1 और पेपर 2 दोनों परीक्षा देनी होंगी।

बता दें यूपीटीईटी परीक्षा दो भागों के लिए अलग अलग देना होगा  पेपर-1 के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है, जबकि एससी, एसटी के लिए 400 रुपये और दिव्यांगजनों के लिए 100 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं पेपर-2 के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये है जो एससी, एसटी के लिए 800 रुपये और दिव्यांग जनों के लिए 100 रुपये है। जो उम्मीदवार दोनों पेपर में शामिल होना चाहते हैं उनके लिए अलग शुल्क निर्धारित होगा।

अगली खबर