UPTET 2022 Notification Release Date: उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग जल्द ही UPTET 2022 परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी करने जा रहा है। UPTET परीक्षा उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक UPTET 2022 परीक्षा का नोटिफिकेशन अगले हफ्ते तक जारी किया जा सकता है. इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर आवेदन करना होगा। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET Exam) यूपी के सरकारी स्कूलों में सरकारी शिक्षक बनने का तरीका है। जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी चाहते हैं उनके लिए यह एक खास मौका हो सकता है।
यूपीटीईटी की परीक के लिए प्रत्येक वर्ष मई में नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। हालांकि इस बार बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी करने में काफी देरी कर दी है। नोटफिकेशन जारी होते ही आवेदन शुरू हो जाएगा।
यूपीटीईटी परीक्षा का पैटर्न
यूपीटीईटी परीक्षा के लिए दो पेपर आयोजित किए जाते हैं। पहला पेपर प्राइमरी टीचर पेपर (PRT) कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए आयोजित किया जाता है। जबकि दूसरा ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने वाले अध्यापकों के लिए आयोजित किया जाता है। हालांकि जो प्राइमरी और अपर प्राइमरी के शिक्षक बनना चाहते हैं, उन्हें पेपर 1 और पेपर 2 दोनों परीक्षा देनी होंगी।
यूपीटीईटी परीक्षा मे आवेदन भरने के लिए शैक्षणिक योग्यता
यूपीटीईटी परीक्षा मे आवेदन भरने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की होनी चाहिए। साथ ही DELED के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या अपीयरिंग होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए uptet की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहिए।
Read More- भारतीय वायुसेना में अग्निपथ भर्ती योजना 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई
How To Apply for UPTET 2022
एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो जाने के बाद उम्मीदवार निम्नलिखित स्टेप्स के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं-
Read More- सीबीएसई कब जारी करेगा कक्षा 10वीं व 12वीं के रिजल्ट, सामने आई ये जानकरी
यूपीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क
बता दें यूपीटीईटी परीक्षा दो भागों के लिए अलग अलग देना होगा पेपर-1 के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है, जबकि एससी, एसटी के लिए 400 रुपये और दिव्यांगजनों के लिए 100 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं पेपर-2 के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये है जो एससी, एसटी के लिए 800 रुपये और दिव्यांग जनों के लिए 100 रुपये है। जो उम्मीदवार दोनो पेपर मे शामिल होना चाहते हैं उनके लिए अलग शुल्क निर्धारित होगा।