UPTET Answer key 2021: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) की ओर से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 की आंसर की जारी की गई थी। इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को 1 फरवरी 2022 तक का समय दिया गया है। ऐसे में जो उम्मीदवार आंसर की में कोई खामी पाते हैं तो वे इसके लिए मंगलवार तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। उनके पास ये आखिरी मौका है, इसके बाद विंडो बंद कर दी जाएगी। ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा।
उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण की ओर से उम्मीदवारों द्वारा दर्ज कराई गई आपत्तियों पर समीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। यूपीटीईटी 2021 परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को देशभर के विभिन्न केंद्रों में किया गया था। इस साल परीक्षा में शामिल होने के लिए 21 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें पहली पाली में 12,91,628 और दूसरी पाली में 8,73,553 आवेदक शामिल हुए थे।
आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया
Read also: SSC GD Constable Result 2021
जानें कब जारी होगी फाइनल आंसर की
उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण की ओर से प्रारंभिक आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। इसे 23 फरवरी, 2022 तक जारी किया जा सकता है। वहीं अंतिम परिणाम 25 फरवरी, 2022 को घोषित किया जाएगा।