UPTET Final Answer Key 2021: जारी हुई यूपीटेट परीक्षा फाइनल आंसर-की, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

एजुकेशन
नीलाक्ष सिंह
Updated Apr 08, 2022 | 11:57 IST

UPTET Final Answer Key 2021: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड की ओर से उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण ने यूपीटेट परीक्षा 2021 के लिए फाइनल आंसर की जारी कर दी है। उम्मीदवार यहां डायरेक्ट लिंक की मदद से फाइनल आंसर की चेक कर सकते हैं।

UPTET Final Answer Key 2021 released
जारी हो गई यूपीटेट परीक्षा की फाइनल आंसर की 
मुख्य बातें
  • UPBEB ने जारी की यूपीटेट परीक्षा की फाइनल आंसर की।
  • उम्मीदवार नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से यूपीटेट फाइनल आंसर की कर सकते हैं चेक।
  • 8 अप्रैल को यूपीटेट रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।

Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test, UPTET Final Answer Key 2021: यूपीटीईटी परीक्षा के लिए आंसर की जारी कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार 23 जनवरी, 2022 को इस परीक्षा में भाग लिया था, वे नीचे दिए गए डायरेक्ट से यूपीटेट फाइनल आंसर की चेक कर सकते हैं। इससे पहले Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test 2021 Final Answer Key 23 फरवरी, 2022 को जारी की जाने थी, इसके दो दिन बाद यानी 25 फरवरी को रिजल्ट जारी किया जाना था, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया अब आज यानी 7 अप्रैल को यूपीटेट फाइनल आंसर की जारी की गई है, जबकि 8 अप्रैल को यूपीटेट रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।

शासन की ओर से अनुमति मिल जाने के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी ऑफिस ने रिजल्ट रिलीज किए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। विषय विशेषज्ञों की रिपोर्ट्स के आधार पर संशोधन की गई आंसर की को गुरुवार और शुक्रवार को रिजल्ट घोषित होगा। इसके अलावा करीब 18 लाख परीक्षार्थी उम्मीदवार भी बेसब्री से यूपीटीईटी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। 

Direct Link for - UPTET_2021_PRIMARY_FINAL_ANSWER_KEY Dated

Direct Link for - UPTET_2021_UPPER_PRIMARY_FINAL_ANSWER_KEY Dated 07042022

UPTET Result 2021: रिजल्ट को ऐसे करें चेक

  • यूपीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद यहां रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। यह होमपेज पर ही मिल जाएगा (एक्टिवेट होने के बाद) 
  • अपने रोल नंबर सहित सभी विवरण भरें।
  • सब्मिट करके आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

इससे पहले दिसंबर के शासनादेश के अनुसार 23 फरवरी को संशोधित आंसर की और दो दिन बाद परिणाम घोषित किए जाने थे। विधानसभा चुनाव के कारण रिजल्ट जारी नहीं किए जा सके थे। विधानसभा चुनाव के बाद शपथ ग्रहण और मंत्रिमंडल गठन को लेकर भी समय लग गया। 

अगली खबर