Uttar Pradesh: 3 और 4 साल का होगा ग्रेजुएशन कोर्स, चार साल की डिग्री पर एक साल का होगा पोस्ट ग्रेजुएशन सिलेबस

यूपी की शिक्षा प्रणाली में आमूलचूल बदलाव बदलाव होने जा रहा है। नई नई शिक्षा नीति के तहत तीन व चार साल का होगा स्नातक कोर्स और चार साल की डिग्री पर एक साल का होगा परास्नातक पाठ्यक्रम। साथ ही कक्षा छह से ही बच्चों को दी जाएगी कंप्यूटर कोडिंग की शिक्षा।

Uttar Pradesh Education Policy, UP, Uttar Pradesh, Change in the education policy of UP
यूपी में सैद्धांतिक के साथ ही प्रैक्टिकल शिक्षा पर होगा जोर 
मुख्य बातें
  • शिक्षा प्रणाली में आमूलचूल बदलाव लाएगी नई शिक्षा नीति
  • सैद्धांतिक के साथ ही व्यावहारिक शिक्षा पर जोर,नही होगी सांइस, आर्ट्स व कामर्स वर्ग की बाध्यताएं
  • फाउंडेशन स्टेज की मानी जाएगी पहले पांच वर्ष की पढ़ाई, हल्का किया जाएगा किताबों का बोझ

लखनऊ: भविष्य की तमाम चुनौतियों और व्यावहारिक पहलुओं पर मंथन के बाद  लागू की गयी नई शिक्षा नीति 2020 बड़े बदलाव का वाहक बनेगी । इससे शिक्षा प्रणाली में आमूलचूल बदलाव तो आएगा ही, नये भारत के निर्माण के सपने को भी साकार करने में सक्षम साबित होगी । नई नीति की बड़ी खासियत यह है कि इसमें केवल सैद्धान्तिक पहलू को ही नहींं बल्कि व्यावहारिक पक्ष पर भी खासा जोर दिया गया है।  लिहाजा यह शिक्षा की वर्षों की जड़ता को समाप्त करेगी ।

शिक्षा प्रणाली में सुधार के जरिये देश में सकारात्मक बदलाव की मंशा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई शिक्षा नीति 2020 को अपनी मंजूरी दी थी। नई शिक्षा नीति में परिवर्तन समय की जरूरत थी, क्योंकि पुरानी नीति भविष्य की जरुरतों और चुनौतियों का सामना करने में कारगर साबित नही हो रही थी। लिहाजा नई नीति में शिक्षा के पूरे फार्मेट में ही बदलाव किया गया है।

Punjab Board PSEB 10th Result 2022: परिणाम घोषित, यहां चेक करें पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

5+3+3+4 के फार्मेट को अपनाया गया है

10+2 के फार्मेट को समाप्त कर 5+3+3+4 के फार्मेट को अपनाया गया है। इसके तहत पहले पांच साल की पढ़ाई फाउंडेशन स्टेज की मानी जाएगी। इसमें प्री-प्राइमरी स्कूल के तीन वर्ष और पहली एवं दूसरी कक्षा के एक- एक साल शामिल होंगे। इस स्टेज की  सबसे बड़ी खासियत तो यह होगी कि इसके द्वारा बच्चों पर से किताबों के बोझ को हल्का किया जाएगा। खेलकूद सहित अन्य गतिविधियों के जरिये पढ़ाई करायी जाएगी, इससे बच्चों का  स्वाभाविक विकास हो सकेगा।

कक्षा 6 से आठवीं तक कक्षाओं में निश्चित कोर्स की शिक्षा दी जाएगी

नई नीति में तीन से पांचवीं कक्षा में विद्यार्थियों के भविष्य का आधार तैयार करने के लिए विज्ञान, गणित, कला व सामाजिक विषयों की शिक्षा दी जाएगी। अगले तीन साल मिडिल स्टेज के होंगे जिसमें कक्षा 6 से आठवीं तक कक्षाओं में निश्चित कोर्स की शिक्षा दी जाएगी । मिडिल स्टेज की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि कक्षा 6 से बच्चों को कंप्यूटर कोडिंग की शिक्षा दी जाएगी। बच्चों को कंप्यूटर में निपुण बनाने के लिए स्कूल ही किसी संस्थान से व्यावहारिक प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।

इस लिहाज से अब शिक्षा केवल सैद्धान्तिक न होकर व्यावहारिक भी होगी । कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई पूर्व की भांति चार साल की होगी लेकिन नई नीति में विज्ञान, कला, वाणिज्य जैसे वर्ग (स्ट्रीम) की बाध्यता समाप्त कर दी गई है। इसका लाभ यह होगा कि विद्यार्थी अपनी पसंद का विषय चुन सकते हैं और अपनी क्षमता का सौ फीसद योगदान दे सकते हैं।

चार साल का होगा स्नातक पाठ्यक्रम

नई शिक्षा नीति में उच्च शिक्षा में भी बड़े बदलाव किये गये हैं। स्नातक की डिग्री अब तीन और चार साल की होगी। पहले साल की पढ़ाई पूरी करने पर छात्र को सर्टिफिकेट, दूसरे वर्ष में डिप्लोमा और तीसरे तथा चौथे साल में  डिग्री प्रदान की जाएगी। चार साल की डिग्री लेने वाले विद्यार्थियों को एक साल में परास्नातक करने की सुविधा मिलेगी।

अगली खबर