Uttarakhand Police Recruitment 2022: उत्‍तराखंड पुलिस ने 1500 से ज्‍यादा पदों के लिए निकाली भर्ती, जानें योग्‍यता, आवेदन प्रक्रिया और सैलरी

Uttarakhand Police Recruitment 2022: यूकेएसएसएससी की ओर से उत्‍तराखंड पुलिस में भर्ती के लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं। भर्ती अभियान के तहत 1500 से अधिक पदों के लिए भर्ती आयोजित की जा रही है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Uttarakhand Police Recruitment 2022
Uttarakhand Police Recruitment 2022 (pic: Istock) 
मुख्य बातें
  • महिला और पुरुष दोनों उम्‍मीदवारों के लिये रिक्‍त‍ियां जारी की हैं
  • 10 वीं और 12 वीं कक्षा पास होने चाहिए आवेदक
  • आवेदन के आवेदन शुल्‍क का भी करना होगा भुगतान

Uttarakhand Police Recruitment 2022: उत्तराखंड पुलिस में बंपर भर्ती की जा रही है। इसके लिए नवीनतम अधिसूचना जारी की है। भर्ती अभियान 2022 के तहत 1500 से अधिक रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी। योग्य आवेदक यूकेएसएसएससी 2021-2022 पुलिस कांस्टेबल के लिए 3 जनवरी 2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

उत्‍तराखंड सबऑर्डिनेट सर्व‍िस सेलेक्‍शन कमिशन (UKSSSC) ने महिला और पुरुष दोनों उम्‍मीदवारों के लिये रिक्‍त‍ियां जारी की हैं। इसके लिए 28 दिसंबर 2021 को विज्ञापन जारी किया था, जिसके अनुसार 3 जनवरी 2022 से आवेदन प्रक्र‍िया शुरू हो गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार पुरुष उम्‍मीदवारों के लिये कांस्‍टेबल, पुलिस PAC / IRB कांस्‍टेबल और फायरमैन के पदों पर रिक्‍त‍ियां जारी की गई हैं। वहीं महिला उम्‍मीदवारों के लिये पुलिस फायरमैन के लिए भर्तियां की जाएंगी। 

शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा 
उत्तराखंड पुलिस में नौकरी के लिए आवेदकों को किसी भी मान्यता प्राप्त राज्य बोर्ड से 10 वीं और 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। आयु में छूट उम्मीदवार की श्रेणी के आधार पर होगी। 

इन पदों पर होगी भर्ती 
कांस्‍टेबल : 785
कांस्‍टेबल PAC/ IRB: 291
फायरमैन (पुरुष /महिला): 445
कुल : 1521

उत्तराखंड पुलिस भर्ती 2022 चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक मापन परीक्षण (पीएसटी)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)
  • चिकित्सीय परीक्षा
  • अंतिम मेरिट सूची

कितनी मिलेगी सैलरी 
चयनित आवेदकों को पुलिस कांस्टेबल की नौकरी के लिए 21,700 / से 59,100  रुपए तक वेतन मिलेगा। उन्‍हें वेतन स्तर -3 के तहत सैलरी मिलेगी। 

आवेदन शुल्क
उत्तराखंड पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करते समय आवेदनकर्ताओं को आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क की घोषणा विभाग की ओर से अगले नोटिफिकेशन में की जाएगी।

 

अगली खबर