Sarkari Naukri UKSSSC: यूकेएसएसएससी द्वारा ग्रुप सी के तहत कई पदों के लिए आंसर-की और ऑब्जेक्शन लिंक जारी

Sarkari Naukri UKSSSC: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने ग्रुप सी के कई पदों के लिए आंसर की और ऑब्जेक्शन लिंक जारी कर दिया है। उम्मीदवार डायरेक्टर लिंक से आंसर की चेक कर सकते हैं।

UKSSSC official website, UKSSSC official website login, UKSSSC answer key,
Sarkari Naukri UKSSSC: आंसर की जारी ऑब्जेक्शन लिंक जारी (i-stock) 
मुख्य बातें
  • उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कई पदों के लिए आंसर की और ऑब्जेक्शन लिंक जारी किया।
  • उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से आंसर की चेक कर सकते हैं।
  • यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in है।

Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission (UKSSSC) ने ग्रुप सी के तहत सहायक समीक्षा अधिकारी, लेखाकार, सहायक लेखाकार, कैशियर सह सहायक लेखाकार और अन्य रिक्तियों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत 20 सितंबर, 2021 को विभिन्न पदों के लिए आंसर की और ऑब्जेक्शन लिंक एक्टिवेट कर दिया गया है।

आंसर की देखने और ऑब्जेक्शन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें।

  1. उम्मीदवार UKSSSC official website पर जाएं - sssc.uk.gov.in
  2. यहां होमपेज पर 'उत्तरकुंजी पदवार एवं ऑनलाइन प्रत्यावेदन' के नीचे 'पद नाम-सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा)/सहायक लेखाकार व अन्य (Exam Date-12,13,14 September 2021) की उत्तरकुंजियों/प्रत्यावेदन हेतु क्लिक करें' नाम के लिंक पर क्लिक करें।
  3. या आप सीधे इस लिंक से भी आंसर की और ऑब्जेक्शन लिंक UKSSSC Various Vacancy Answer Key & Objections चेक कर सकते हैं ।
  4. यहां आप रोल नंबर, जन्म तिथि, परीक्षा तिथि, बैच संख्या और कैप्चा भरिये।
  5. अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करिये।
Post Name Detail
Accountant (Drinking Water Dept.) 08
Accountant (Women) 01
Assistant Accountant 469
Cashier Cum Assistant Accountant 01
Auditor 57
Office Assistant (Gr III) – Accounts 04
Assistant Review Officer (Account) 01

यहां देखिए नोटिफिकेशन से जुड़ी महत्वपूर्ण ​तारीखों के बारे में-

नोटिफिकेशन की तारीख 05-02-2021
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की ति​थि 10-02-2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26-03-2021
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 28-03-2021
परीक्षा की तिथि 12 से 14 सितंबर

इच्छुक उम्मीदवार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) आंसर-की 2021 के बारे में पूरी जानकारी देख सकते हैं। यदि आप इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन देखना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें - UKSSSC Notification

RRB NTPC aur RRB group d से जुड़े सभी अपडेट के लिए यहां देखें RRB NTPC/RRB group d

Sarkari Naukri के साथ साथ लेटेस्ट एडमिट कार्ड, आंसर-की और रिजल्ट के लिए यहां देखें Sarkari Naukri Live

अगली खबर