पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) ने बुधवार यानी 12 अगस्त 2020 को WBJEE 2020 की ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू की है। जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास की है, वे काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन करने योग्य हैं। छात्र WBJEE की ऑफिशियल साइट wbjeeb.nic.in पर काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं ध्यान रहे कि काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अगस्त 2020 तक है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड ने 7 अगस्त को WBJEE 2020 परिणाम घोषित किए थे, जिसमें से 72,298 रैंक आए थे। वहीं बोर्ड ने ऑफिशियल साइट पर पूरी शेड्यूल, जरूरी डॉक्यूमेंट और अन्य डिटेल्स शेयर किए हैं। छात्र चाहे तो इन सभी डिटेल्स की जनाकारी यहां प्राप्त कर सकते हैं।
WBJEE ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स
जो छात्र काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी।
WBJEE ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए ऐसे कर सकते हैं आवेदन