WBCHSE West Bengal HS 12th Result 2022 Date and Time: पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद, WBCHSE के 12वीं के छात्र बीते काफी समय से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। पश्चिम बंगाल बोर्ड ने कक्षा 12 के परिणाम जारी करने की तारीख और समय (West Bengal WBCHSE HS 12th Result 2022 Date) की घोषणा कर चुका है। पश्चिम बंगाल बोर्ड के 12वीं कक्षा के सभी छात्रों के परिणाम 10 जून को सुबह 11 बजे जारी हो जाएगें। सभी छात्र पश्चिम बंगाल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
How to Check WB Board HS 12th Result 2022
जैसे ही पश्चिम बंगाल बोर्ड 10 जून को सुबह 11 बजे रिजल्ट जारी करेगा, सभी छात्र निम्नलिखित आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं-
स्टेप-1 सबसे पहले पश्चिम बंगाल की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप-2 होम पेज वह ‘12वीं कक्षा के परिणाम 2022’ पर क्लिक करें।
स्टेप-3 इसके बाद लॉगइन क्रेडियेशल व कैप्चा सबमिट करें।
स्टेप-4 आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देखा।
स्टेप-5 भविष्य के संदर्भ में रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें।
इस दिन मिलेगी मूल मार्कशीट
इसके साथ ही पश्चिम बंगाल बोर्ड ने सभी स्कूलों को 20 जून, सुबह 11 बजे से छात्रों की उनकी मूल मार्कशीट देने का निर्देश भी दे दिया था। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर या ऐप और एसएमएस के माध्यम से अपनी प्रोविजनल मार्कशीट देख सकते हैं।
पश्चिम बंगाल बोर्ड की 12वीं की थ्योरी की परीक्षा 2 अप्रैल से 26 अप्रैल, 2022 तक आयोजित की गई थी। वहीं छात्रों को अपने प्रैक्टिकल असाइनमेंट 15 फरवरी से 2 मार्च के बीच पूरे करने थे।