CBSE 10th 12th Toppers Names Merit List 2022: सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से छात्रों के बीच गैर जरूरी और गलत धारणा वाली कॉम्पटीशन यानी प्रतिस्पर्धा की भावना से बचने के लिए इस बार बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परिणाम के साथ कोई मेरिट लिस्ट या टॉपर्स के नाम की सूची जारी नहीं की गई है। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने शुक्रवार, 22 अप्रैल को रिजल्ट जारी होने पर बात करते हुए यह जानकारी दी है।
सीबीएसई ने 2020 से पहले 2021 में भी मेरिट सूची की घोषणा नहीं की थी, हालांकि तब कोविड-19 महामारी के कारण परीक्षा आयोजित नहीं कर पाने से नतीजे वैकल्पिक मूल्यांकन योजना के आधार पर घोषित किए गए थे। भारद्वाज ने कहा, ‘बोर्ड के पूर्व के फैसले के अनुसार छात्रों के बीच अहितकर गलत प्रतिस्पर्धा और होड़ की भावना से बचने के लिए कोई मेरिट लिस्ट घोषित नहीं की जाएगी। बोर्ड अपने छात्रों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी में भी नहीं बांट रहा है।’
आगे सीबीएसई बोर्ड के अधिकारी ने कहा, ‘बोर्ड उन 0.1 प्रतिशत छात्रों को मेरिट सर्टिफिकेट जारी करेगा, जिन्होंने विषयों में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए हैं।’
Also Read: नोएडा के मयंक यादव का 10वीं में टॉप रिजल्ट, सबको किया हैरान
10वीं और 12वीं कक्षा के लिए 2022 की परीक्षाओं के परिणाम शुक्रवार को जारी किए गए। जहां 92.7 प्रतिशत छात्रों ने 12वीं की परीक्षा पास की, वहीं 10वीं में 94.40 प्रतिशत छात्र सफल रहे।
Also Read: तान्या 2 साल पहले ही लिख दिया भविष्य-'मैं बनूंगी टॉपर', इस पक्के इरादे ने सबको चौंकाया
सीबीएसई रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in की मदद से उपलब्ध है और लिंक भी एक्टिव हो गया है। इसके अलावा परीक्षा संगम पोर्टल पर भी परिणाम उपलब्ध है।
2022 सीबीएसई रिजल्ट में बड़ी संख्या में छात्रों ने 90% और 95% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं वहीं इस साल कक्षा 10 सीबीएसई परिणामों में कुल पास प्रतिशत बहुत कम है। इस साल कुल पास प्रतिशत 94.4% है, जो पिछले साल के 99.04% से कम है। 2022 में कुल 107689 उम्मीदवारों (5.14%) को कंपार्टमेंट परीक्षा के दायरे में रखा गया है, जो पिछले साल दर्ज हुए 17636 (0.84%) से बहुत ज्यादा है।
सीबीएसई कक्षा 10 परिणाम लिंक सक्रिय। छात्र सीबीएसई कक्षा 10 के टर्म 2 के परिणाम डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट या उमंग ऐप के माध्यम से देख सकते हैं। दोनों ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। छात्रों को लॉग इन करने और अपने स्कोर कार्ड तक पहुंच प्राप्त करने के लिए आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे।