LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

CBSE Class 10 Maths Answer key: 10वीं मैथ्स पेपर पर शिक्षकों और छात्रों की राय, जानिए किसने क्या कहा?

सीबीएसई बोर्ड 10 व 12 टर्म 1 की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। आज क्लास 10 छात्रों के लिए मैथ्स (Basic and Standard) पेपर का आयोजन किया जाना है। यदि आप भी यह परीक्षा देने जा रहे हैं तो इस ब्लॉग पर जरूर विजिट करिये, क्योंकि यहां जरूरी टिप्स, सैंपल पेपर लिंक, एनालिसिस और आंसर की सबसे पहले दिए जाएंगे। यही नहीं पेपर खत्म होने के बाद तुरंत हमारी टीम छात्रों से बात करके उनकी प्रतिक्रिया को नोट करके आपसे साझा करेगी।

CBSE Class 10 Maths Term 1 Exam 2021-22 Live Updates
तस्वीर साभार:  Times Now
CBSE Class 10 Maths Term 1 Exam 2021-22 Live Updates

आज CBSE Board Term 1 Exam में मैथ्स का पेपर होना है। छात्र समझते हैं कि यही एक ऐसा विषय है जिसमें स्कोर किया जा सकता है। इसमें मिलने वाले नंबर सटीक होते है। गौरतलब है कि पहली बार एमसीक्यू आधारित प्रश्नों  को हल करने का मौका दिया जा रहा है। यदि आप भी मैथ्स परीक्षा दे जा रहे हैं तो यहां नजर बनाए रखें, क्योंकि कुछ परीक्षा केंद्रों के सामने खड़े हमारे टीम मेंबर जल्द से जल्द आपके लिए छात्रों की प्रतिक्रिया लाएंगे, जो आप इसी ब्लॉग पर देख सकते हैं।

cbse class 10 maths answer key, exam ana 2021-22: check here

यही नहीं यहां टीचर से भी बात करके एनालिसिस कॉपी तैयार की जाएगी, जिसका लिंक आपको 1:30 बजे से पहले दे दिया जाएगा। यदि आप आंसर की देखना चाहते हैं तो उसे भी यहां प्रोवाइड कराया जाएगा, जिससे आप अपने नंबर का सटीक अंदाजा लगा पाएंगे।

cbse class 10 maths analysis 2021-22

Dec 06, 2021  |  12:06 AM (IST)
परीक्षा के दिन ही ओएमआर शीट जांच की तैयारी

सीबीएसई की ओर से आयोजित किए जाने वाले फर्स्ट टर्म एग्जाम की ओएमआर शीट की जांच उसी दिन करने की तैयारी हो रही है। ऐसा माना जा रहा कि परीक्षा समाप्त होने के कुछ घंटे के अंदर एग्जाम में बैठने वाले लगभग 33 लाख उम्मीदवारों की ओएमआर शीट को जांच लिया जाएगा।

Dec 05, 2021  |  11:40 PM (IST)
सीबीएसई फेज-1 में पास या फेल नहीं होंगे छात्र

सीबीएसई की मौजूदा फेज-1 परीक्षा में किसी को पास या फेल नहीं किया जाएगा और फेज-2 की परीक्षा हो जाने के बाद ही बोर्ड की ओर से अंतिम परिणाम जारी किए जाएंगे।

Dec 05, 2021  |  10:58 PM (IST)
आंसर की पर आपत्ति जताने का मिलेगा मौका

सीबीएसई की ओर से कहा गया है कि वह छात्रों को फेज-1 परीक्षा की आंसर की में जवाबों को लेकर आपत्ति जताने का मौका देगा और आपत्ति सही पाए जाने पर छात्रों के रिजल्ट में प्रक्रिया के तहत सुधार किया जाएगा।

Dec 05, 2021  |  10:11 PM (IST)
ओएमआर शीट और आंसर की पर सीबीएसई के निर्देश

सीबीएसई की ओर से ओएमआर शीट को चेक करने वाले लोगों को यह निर्देश दिया गया है कि वह सीबीएसई बोर्ड की ओर से जारी आंसर की के आधार पर ही आंसर शीट चेक करें। अगर किसी सवाल का जवाब आंसर शीट में गलत पाया जाता है तो इसे बाद में टर्म-2 अंतिम रिजल्ट से पहले निश्चित प्रक्रिया के तहत ठीक किया जाएगा।

Dec 05, 2021  |  09:17 PM (IST)
10वीं गणित के पेपर पर छात्रों की राय

छात्रों की ओर से सीबीएसई 10वीं गणित फेज-1 बोर्ड पेपर को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। इस बीच एक छात्र की ओर से एक ऐसे प्रश्न को लेकर भी आपत्ति उठाई गई जिसमें दो विकल्प सही थे और इस प्रश्न ने कथित तौर पर भ्रम की स्थिति पैदा की।

Dec 05, 2021  |  08:09 PM (IST)
सीबीएसई के फेज-1 में गणित की मुश्किल केस स्टडी

सीबीएसई के फेज-1 कक्षा 10 गणित का पेपर शनिवार, 4 दिसंबर को आयोजित किया गया था। कई छात्रों और शिक्षकों के अनुसार, पेपर काफी कठिन और लंबा था। एक गणित टीचर ने कहा, 'पहली केस स्टडी को छोड़कर बेसिक पेपर आसान था, पहली केस स्टडी थोड़ी मुश्किल और समय लेने वाली थी।'

Dec 05, 2021  |  06:45 PM (IST)
10वीं गणित के पेपर पर विशेषज्ञों की राय

बीते दिन जैन इंटरनेशनल रेजिडेंशियल स्कूल (जेआईआरएस), बेंगलुरु के एक शिक्षक ने 10वीं गणित के पेपर को लेकर कहा, '10वीं गणित पेपर प्रश्नों का कठिनाई स्तर आसान से मध्यम था। प्रश्न सीबीएसई पाठ्यक्रम के टर्म 1 में विषयों पर आधारित थे। कुछ प्रश्नों का उत्तर देना मुश्किल था। पेपर चुनौतीपूर्ण था जिसके लिए छात्रों को बहुत कुछ सोचने की आवश्यकता थी।'

Dec 05, 2021  |  05:38 PM (IST)
10वीं गणित पेपर के बारे में आम राय

- 10वीं गणित के पेपर में वैचारिक प्रश्न थे।
- ज्यादातर सवाल ट्विस्टेड तरीके से पूछे गए थे।
- निर्देशांक ज्यामिति से प्रश्न काफी कठिन थे।
- पेपर लंबा था।

Dec 05, 2021  |  04:25 PM (IST)
गणित के पेपर पर छात्रों की प्रतिक्रिया

सीबीएसई के 10वीं के गणित के टर्म-1 पेपर देने वाले सीबीएसई के छात्र मिली-जुली प्रतिक्रिया के साथ अपने परीक्षा केंद्रों से बाहर आए। उनमें से अधिकांश ने मध्यम स्तर का प्रश्नपत्र होने की राय दी।

Dec 05, 2021  |  03:09 PM (IST)
बोर्ड ने की थी अपनी राय साझा करने की अपील

सीबीएसई ने एग्‍जामनर्स से कहा था कि वे छात्रों द्वारा भरी गई ओएमआर शीट का मूल्यांकन करते समय बोर्ड द्वारा जारी उत्तर कुंजी से जुडे रहें। इस सिलसिले में एक अधिसूचना जारी करते हुए, सीबीएसई ने कहा था कि बोर्ड के तहत सभी स्कूलों को बोर्ड के साथ प्रश्न पत्र या उत्तर कुंजी के बारे में अवलोकन साझा करना चाहिए।

Dec 05, 2021  |  02:00 PM (IST)
ब्‍लैंक बॉक्‍स में लिखा आंसर माना जाएगा फाइनल

यदि छात्र किसी प्रश्न के लिए गलत उत्तर भरते हैं तो वे पांचवें कॉलम (रिक्त बॉक्स) में अंतिम उत्तर लिखकर इसे बदल सकते हैं। ब्‍लैंक बॉक्‍स में लिखे गए आंसर को सीबीएसई बोर्ड की ओर अंतिम माना जाएगा। 

Dec 05, 2021  |  01:05 PM (IST)
40 प्रश्‍नों को हल करना था जरूरी

कक्षा 10 सीबीएसई गणित परीक्षा 2021 स्‍टैंडर्ड और बेसिक के लिए आयोजित की गई है। जल्द ही, विशेषज्ञ परीक्षा पर अपने विचार साझा करेंगे और सीबीएसई 10वीं गणित परीक्षा विश्लेषण 2021-22 करेंगे। सीबीएसई कक्षा 10 गणित 2021-22 के प्रत्येक भाग में 50 प्रश्न शामिल हैं। इनमें से 40 को हल करने की जरूरत होती है। 

Dec 05, 2021  |  11:53 AM (IST)
स्‍टैंडर्ड गणित के प्रश्‍नों में गलती का दावा

कक्षा 10 के स्‍टूडेंटों ने ट्विटर पर दावा किया कि सीबीएसई 10 वीं गणित स्‍टैंडर्ड आंसर की 2021 में प्रश्न संख्या 1, 46 और 50 के गलत उत्तर हैं। इस वर्ष, 21 लाख से अधिक छात्र सीबीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए उपस्थित हो रहे हैं। जबकि लगभग 12 लाख बच्‍चे सीबीएसई 12 वीं परीक्षा के लिए शामिल हो रहे हैं।

Dec 05, 2021  |  11:06 AM (IST)
दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

यदि कक्षा 10 के किसी छात्र को सीबीएसई मैथ्स आंसर की 2021  में कोई आपत्ति मिलती है, तो उसे संबंधित स्कूलों से संपर्क करना चाहिए और उसी के लिए रिपोर्ट करना चाहिए। स्कूल बोर्ड के साथ फीडबैक साझा कर सकते हैं। सीबीएसई सीबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा परिणाम 2021 तैयार करते समय सभी आपत्तियों पर विचार करेगा। कक्षा 10 वीं की प्रमुख परीक्षाएं 30 नवंबर, 2021 से शुरू हुई हैं, जो 11 दिसंबर, 2021 तक चलेंगी। 

Dec 05, 2021  |  10:00 AM (IST)
गणित की बेसिक और स्‍टैंडर्ड परीक्षा में हुए शामिल

कक्षा 10 की प्रमुख परीक्षाओं में यह चौथी परीक्षा थी। जिन छात्रों ने स्‍टैंडर्ड का विकल्प चुना था, वे इसके लिए उपस्थित हुए। वहीं जिन्‍होंने गणित की बेसिक विकल्‍प का चुनाव किया था वे उस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। स्‍टूडेंट सीबीएसई कक्षा 10 गणित के सैंपल पेपर 2021 को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in से आंसर की के साथ डाउनलोड कर सकते हैं।

Dec 05, 2021  |  09:00 AM (IST)
सीबीएसई जारी करेगा आंसर की

सीबीएसई पोर्टल पर शिक्षकों द्वारा ओएमआर शीट अपलोड करने के बाद सीबीएसई जल्‍द ही कक्षा 10 गणित की उत्तर कुंजी यानि आसंर की जारी करेगा। उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  cbse.nic.in पर जाकर आंसर की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

Dec 05, 2021  |  08:01 AM (IST)
बेसिक मैथ थी आसान

सीबीएसई 10वीं के गणित के पेपर में बेसिक मैथ की परीक्षा तुलनात्मक रूप से आसान थी। इसे बच्चे की वैचारिक क्षमता का परीक्षण करने के लिए तैयार किया गया था लेकिन पहला केस स्टडी बहुत कठिन था। सेक्शन सी के लिए निर्देश दोनों पेपरों के सैंपल पेपर में दिए गए निर्देशों से बिल्‍कुल अलग था। इसके चलते बच्‍चों को इसमें ज्‍यादा समय लगा। 

Dec 05, 2021  |  07:09 AM (IST)
सैंपल पेपर से नहीं थी कोई समानता

सैंपल पेपर में केस स्टडी बहुपद, रैखिक समीकरण जैसी चीजें थीं, हालांकि पेपर में, केस स्टडीज में से एक त्रिभुज अध्याय से था। ऐसे में यह छात्रों के लिए थोड़ा भ्रमित करने वाला था क्‍योंकि उन्‍होंने इसका अभ्‍यास नहीं किया था। केस स्टडीज में निर्देश अलग थे। सैंपल पेपर में उम्मीदवारों को 10 में से कोई 8 प्रयास करने के लिए कहा गया था। जबकि पेपर में यह 5 में से 4 था।

Dec 05, 2021  |  06:13 AM (IST)
कठिन था मैथ का पेपर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शनिवार, 4 दिसंबर को कक्षा 10 गणित का पेपर आयोजित किया था। छात्रों के अनुसार पेपर कठिन और लंबा था। शिक्षकों और विशेषज्ञों ने गणना आधारित प्रश्नों वाले पेपर का विश्लेषण किया। शिक्षकों के अनुसार, पेपर में केस स्टडी के हिस्से का सैंपल पेपर से कोई समानता नहीं है।

Dec 05, 2021  |  12:21 AM (IST)
गणित पेपर सेक्शन सी में केस स्टडी सैंपल पेपर से अलग

10वीं गणित के पेपर में आंतरिक विकल्पों के संदर्भ में सेक्शन सी के लिए निर्देश दोनों पेपर के सैंपल पेपर में दिए गए निर्देशों से अलग थे। सैंपल पेपर में, उम्मीदवारों को 10 में से कोई भी 8 प्रश्न करने थे, जबकि गणित के पेपर में हर केस स्टडी के लिए यह चुनाव 5 में से घटाकर 4 कर दिया गया था।