नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण अभी स्कूल और कॉलेजों का संचालन नहीं पा रहा है। फिलहाल कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अभी भी इनके खुलने को लेकर अनिश्चिता बनी हुई है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस बारे में टाइम्स नाउ को दिए गए विशेष साक्षात्कार के दौरान बताया कि देश भर में बंद पड़े शैक्षणिक संस्थान कब खुलेंगे और इसके लिए किस तरह की गाइडलाइंस होंगी।
शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा, विश्वविद्यालय अंतिम वर्ष की परीक्षाओं, स्कूलों को फिर से खोलने, NEET, JEE के लिए सरकारों की योजना आदि से संबंधित बुनियादी मुद्दों जवाब दिए। टाइम्स नाउ की वरिष्ठ संपादक मेघा प्रसाद को दिए गए एक विशेष साक्षात्कार के दौरान निशंक ने बताया कि सरकार कैसे एग्जाम्स और स्कूलों को लेकर तैयारी कर रही है। तो आईए उन महत्वपूर्ण सवाल जवाबों को जानते हैं जो निशंक ने साझा किए-
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं, परिणामों, सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों और छात्रों द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं को लेकर आने वाली दिक्कतों को लेकर शिक्षा म्री ने विस्तार में जो भी कहा है उसे आप दिए गए वीडियो में देख सकते हैं।