महाराष्ट्र 12वीं रिजल्ट 2021 आज (3 अगस्त, 2021) जारी कर दिया है। एचएससी परिणाम 99.63 प्रतिशत
इस साल रिजल्ट में 2.7 फीसदी का इजाफा हुआ है परीक्षा देने वाले छात्र अपना रिजल्ट यहां देख सकते हैं।6542 कॉलेजों का रिजल्ट शत-प्रतिशत देख सकते हैं। परिणाम शाम 4 बजे से ऑनलाइन उपलब्ध होंगे।hscresult.11thadmission.org.in, msbshse.co.in, hscresult.mkcl.org, mahresult.nic.in। इसके अलावा, शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने भी सभी कॉलेजों को रिजल्ट पूरा करने के लिए ड्यूटी आवर से अधिक काम के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कम समय में रिजल्ट को अंतिम रूप देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इसके अलावा, कॉलेज अपने सामूहिक रिजल्ट का आकलन mahahsscboard.in से भी कर सकते हैं।
12वीं रिजल्ट की खास बातें
अलग अलग संभाग के नतीजे
पिछले साल ऐसा रहा नतीजा
पिछले वर्ष 2020 में आर्ट्स- 82.63 फीसदी छात्र पास, कॉमर्स कॉमर्स- 91.27 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण,साइंस- 96.93 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।वोकेशनल कोर्स - 86.07 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए थे।बोर्ड के दसवीं के नतीजे आखिरकार घोषित कर दिए गए हैं। बोर्ड ने 3 अगस्त को अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर नतीजे घोषित किए हैं। इस साल सीबीएसई का 10वीं का रिजल्ट 99.04 है।
अधिकारियों ने पहले पुष्टि की थी कि बोर्ड राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति की वजह से 31 जुलाई तक रिजल्ट का काम पूरा करने में असमर्थ रहा। स्कूल प्रशासन द्वारा छात्रों के नंबर भेजने में असमर्थ होने के कारण, रिजल्ट 31 जुलाई के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी नहीं किया जा सका। हालांकि, बोर्ड परिणाम तैयार करने और इसे जल्द से जल्द घोषित करने पर लगातार काम कर रहा है। एचएससी परिणाम 2021 लाइव अपडेट यहां देखें।