नई दिल्ली: राजस्थान में फिर से स्कूल (Rajasthan Schoool Reopen) खोलने की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं बता दें कि बुधवार एक सितम्बर से कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। सरकार ने स्कूल खोलने की एसओपी जारी कर दी है । शिक्षा मंत्री के मुताबिक कोरोना गाइड लाइन की पालन करते हुए स्कूलें खोली जाएंगी । पांच हजार सरकारी और 16 हजार निजी स्कूलों सहित 21 हजार स्कूलों को खोलने की तैयारी है।
एक आंकलन के मुताबिक करीब 50 हजार विद्यार्थी स्कूल पहुंचेंगे, शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर की वजह से कुछ महीनों की पढाई मारी गयी है लिहाजा 30 फीसदी सिलेबस कम किया जाएगा वहीं बैठने के अनुपात में 30 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य होगी यह भी तय किया जाएगा कि बच्चे आपस में लंच बॉक्स शेयर नहीं करें।
सेनिटाइजेशन और मास्क का भी पूरा खयाल रखना जरूरी होगा, वहीं यह सुनिश्चित किया जेगा कि पढाने वाले अध्यापक और अन्य स्टाफ दोनों वैक्सीन लगवा चुका हो।