अपर्णा यादव के BJP में शामिल होने पर अखिलेश यादव ने दी शुभकामनाएं और कही ये बात

समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस तरह प्रतिक्रिया दी।

Akhilesh Yadav gave best wishes on Aparna Yadav joining BJP and said this
अखिलेश यादव 

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से उठापटक जारी है। कई बीजेपी के विधायक और मंत्री सपा में हुए तो अब समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो गई। यानी पाला बदलने का दौर जारी है। अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बधाई देते हुए प्रतिक्रिया दी।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी ने उन्हें समझाने का प्रयास किया था। अखिलेश ने कहा कि सबसे पहले मैं बधाई और शुभकामनाएं दूंगा। साथ ही साथ खुशी इस बात की है कि हमारी समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है। मुझे उम्मीद हैं कि हमारी विचारधारा वहां पहुंच कर संविधान और लोकतंत्र को बचाने का काम करेगी।

यह पूछने पर कि क्या आपने उन्हें (अपर्णा) रोकने का प्रयास नहीं किया, अखिलेश ने कहा कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की।

यह पूछने पर कि क्या सपा से टिकट नहीं मिलने के कारण अपर्णा ने यह कदम उठाया, अखिलेश ने कहा कि अभी तक सभी टिकटों का वितरण नहीं हुआ है। किसे टिकट दिया जाना है यह क्षेत्र और लोगों के साथ-साथ पार्टी की आंतरिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पर निर्भर करता है।

गौर हो कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बुधवार को नयी दिल्ली में बीजेपी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बीजेपी में शामिल हो गईं। इस दौरान बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पार्टी के मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी भी मौजूद थे।

गौर हो कि अपर्णा ने 2017 में सपा के टिकट पर लखनऊ कैंट सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा। अपर्णा मुलायम सिंह के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं।

ये भी पढ़ें- मोदी-योगी की प्रशंसक रही हैं अपर्णा यादव, क्या लखनऊ कैंट का मिलेगा ईनाम

पत्रकारों के यह पूछने पर कि क्या अखिलेश विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, सपा अध्यक्ष ने कहा कि वह वर्तमान में आजमगढ़ से सांसद हैं और अगर विधानसभा चुनाव लड़ना हुआ तो वह क्षेत्र की जनता से पूछने के बाद ही फैसला लेंगे।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत बाजपेयी के इस दावे पर मुलायम सिंह के भाई शिवपाल यादव उनके संपर्क में हैं, अखिलेश ने कहा कि दो दिन पहले ही मैंने कहा कि हम और बीजेपी नेताओं को नहीं तोड़ेंगे। बीजेपी से हमारे पास आने के इच्छुक लोगों को भी अब पार्टी में जगह नहीं दी जाएगी। अगर बीजेपी के कुछ नेता कह रहे हैं कि हमारे नेता उनके संपर्क में हैं, तो यहां भी यही बात लागू होती है कि बीजेपी के कुछ नेता हमारे संपर्क में हैं।

संवाददाता सम्मेलन के दौरान अखिलेश ने कहा कि चुनाव के बाद अगर सपा सत्ता में आती है तो समाजवादी पेंशन 6,000 रुपए प्रतिवर्ष से बढ़ाकर 18,000 रुपए प्रतिवर्ष कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सपेरों के लिए एक्सप्रेस-वे के किनारे सपेंरा कालोनी बनाई जाएगी।
 

अगली खबर