समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मैनपुरी जिले की करहल सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान अखिलेश के समर्थक भी उनके साथ मौजूद रहे। नॉमिनेशन को अखिलेश ने एक मिशन बताया है तो टाइम्स नाउ नवभारत से खास बातचीत में सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने जीत का दावा किया है। टाइम्स नाउ नवभारत के पास अखिलेश यादव का चुनावी हलफनामा है। हलफनामे में अखिलेश यादव ने संपत्ति की जानकारी दी है। इससे पता चला है कि अखिलेश के पास 1 लाख 79 हजार रुपए नगद हैं। अखिलेश यादव के नाम करीब 18 एकड़ जमीन है वहीं पत्नी डिंपल यादव के पास 3 लाख 32 हजार रुपए नगद हैं और उनके पास करीब एक एकड़ जमीन है।
अगर करहल की बात करें तो ये इलाका समाजवादी पार्टी के संरक्षक और अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव की कर्मभूमि रही है। करहल सीट से अखिलेश के खिलाफ बीजेपी ने मंत्री एसपी बघेल को उतारा है। उन्होंने भी करहल सीट से नामांकन भर दिया है। उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने दावा किया है कि बीजेपी करहल में जीतेगी।
SP सिंह बघेल को जानिए
क्या 2022 में यूपी की सड़क पर साइकिल दौड़ेगी सरपट, अखिलेश यादव के राजनीतिक करियर पर एक नजर