जीत से गदगद PM मोदी पहुंचे पार्टी मुख्यालय, दिया संबोधन 
नई दिल्ली: विधानसभा चुनावों में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन का जश्न मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय (BJP Headquaters) पर पहुंचे इस खास मौके पर गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई अन्य शीर्ष नेता भी इस दौरान पार्टी मुख्यालय पर मौजूद रहे।
कार्यक्रम में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ही ये भारी सफलता हासिल हुई है, नड्डा ने कहा कि यूपी मे योगी सरकार ने पहले वहां भय को दूर किया और यूपी की जनता ने भी भरपूर आशीर्वाद दिया है, जो भय का वातावरण बनाते थे वो खुद भयभीत हैं।
उत्तर प्रदेश में चार बार नरेंद्र मोदी को प्रदेश की जनता ने लगातार अपना आशीर्वाद दिया है। 2014 लोकसभा में प्रचंड जीत हासिल हुई थी, 2017 में प्रदेश की जनता ने आशीर्वाद दिया था। 2019 में जनता ने फिर से लोकसभा में आशीर्वाद दिया था।
एक्ट ईस्ट की पॉलिसी को पीएम मोदी ने लागू किया, यही नार्थ ईस्ट आज शांति और विकास के लिए जाना जाता है, यही कारण है कि मणिपुर में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। आज भारत की इकॉनामी तेजी से आगे बढ़ रही है तो उसका श्रेय भी पीएम मोदी को जाता है।
पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें-
- भारत में एक दिन ऐसा आएगा जिस दिन परिवारवाद की राजनीति का अंत देशवासी करके रहेंगे,इसका इशारा इन चुनाव परिणामों ने कर दिया है।
- आपरेशन गंगा को भी प्रदेशवाद में बांटने की कोशिश विपक्ष ने की, हर योजना को हर कार्य को क्षेत्रवाद, जातिवाद का रंग देने का प्रयास बहुत बड़ी चिंता का विषय है।
- पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना की परिस्थियों के बाद युद्ध ने सप्लाई चेन को छिन्न भिन्न कर दिया इन चुनौतियों से निपटने को भारत ने जो कदम उठाए, गरीब कल्याण के जो फैसले लिए उन्होंने भारत को आगे बढ़ने में बहुत मदद दी। जहां डबल इंजन की सरकार रही वहां जनता के हितों की डबल सुरक्षा हुई।
- 'जो निष्पक्ष संस्थाएं हैं, वे भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करती हैं तो कुछ लोग भ्रष्टाचारियों की रक्षा करने के लिए इन संस्थाओं को बदनाम करते हैं'
- 'भारत शांति के पक्ष में है, जो देश सीधे जंग लड़ रहे हैं, भारत का उनसे आर्थिक, सुरक्षा, शिक्षा और राजनीतिक दृष्टि से नाता है, भारत की बहुत जरूरतें इन देशों से जुड़ी हैं'
- गरीबों के नाम पर घोषणाएं बहुत बनी, योजनाएं बहुत बनी, लेकिन जिस गरीब का उस पर हक था, वो हक उसे बिना परेशानी के मिले, उसके लिए गुड गवर्नेंस और डिलिवरी का बड़ा महत्व होता है। भाजपा इस बात को समझती है।
- जिन लोगों ने उत्तर प्रदेश को जाति के चश्मे से देखकर इसका अपमान किया। राज्य के लोगों ने 2014 से लगातार विकास की राजनीति के लिए वोट दिया है।
- मैं गरीबों को उनके अधिकार मिलने तक चैन से नहीं बैठूंगा। हम हर गरीब और उन लोगों तक पहुंचेंगे जो लाभ के हकदार हैं
- पीएम मोदी ने दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं तो संबोधित करते हुए कहा कि यूपी ने देश को अनेक प्रधानमंत्री दिए हैं, लेकिन 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले मुख्यमंत्री के दोबारा चुने जाने का ये पहला उदाहरण है। यूपी में 37 साल बाद कोई सरकार लगातार दूसरी बार आई है।
- उत्तर प्रदेश चुनाव में आशीर्वाद देकर विजय सुनिश्चित करने के लिए देवतुल्य जनता और कार्यकर्ताओं का कोटि-कोटि आभार
- पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस चुनाव में भाग लेने वाले सभी मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं मैं उनके फैसले का स्वागत करता हूं।
- पहले जनता अपने ही हक के लिए सरकार के दरवाजे खटखटा कर थक जाती थी, हमने गवर्नेंस डिलीवरी सिस्टम को बेहतर किया है और उसमें पारदर्शिता लाए हैं'
- पीएम मोदी ने भारत माता की जय से संबोधन की शुरूआत की और कहा-आज उत्साह का दिन है ये उत्साह भारत के लोकतंत्र के लिए है, मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं, विशेष रूप से माताओं बहनों और युवाओं में जैसा समर्थन दिया है वो बड़ी बात है, फर्स्ट टाइम वोटर ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और बीजेपी की जीत पक्की की। कार्यकर्ताओं ने कहा था कि होली 10 मार्च को ही शुरू हो जाएगी और ऐसा ही हुआ।
गौर हो कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी एक बार फिर दमदार वापसी करने जा रही है। इस प्रभावी जीत के साथ ही योगी आदित्यनाथ के राज्य में एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। यह बीते 37 वर्षों में पहली बार है, जब किसी मुख्यमंत्री की पांच वर्षों बाद भी सत्ता में वापसी होने जा रही है।