Goa Election 2022 Opinion: गोवा विधानसभा की सभी 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव 14 फरवरी को होंगे। आप यहां टाइम्स नाउ नवभारत के ओपिनियन पोल में जानिए यहां किसकी सरकार बनेगी। गोवा में जनता किसकी नैया पार लगाएगी। यहां सबसे पॉपुलर नेता कौन है। मुख्यमंत्री का पसंदीदा चेहरा कौन है। गोवा में इस बार मुकाबला प्रमुख रूप से बीजेपी, कांग्रेस, गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी), महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी), आम आदमी पार्टी (आप), तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के बीच है।
हमारे ओपिनियन पोल में गोवा में बीजेपी को 17 से 21 सीटें आ सकती हैं। कांग्रेस को 4 से 6 सीटें और आम आदमी पार्टी को 8 से 11 सीटें मिल सकती हैं। अन्य के खाते में 3 से 5 सीटें मिल सकती हैं।
बीजेपी : 29.5%
कांग्रेस : 18.56%
एमजीपी: 5.08%
टीएमसी: 1.05%
आम आदमी पार्टी: 27.8%
आरजी : 8.98%
अन्य: 9.03%
प्रमोद सावंत- 24.5%
मनोज परब- 7.83%
दिगंबर कामत- 8.25%
AAP- 19.75%
अन्य-39.67%
किंग- 23.35%
किंगमेकर- 44.98%
कुछ नहीं- 31.67%
हां- 5.03%
नहीं- 79.14%
कह नहीं सकते- 15.83%
ओपिनियन पोल पर गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने कहा कि गोवा में बीजेपी को सीट कम नहीं पड़ेंगी, हम 22 से ज्यादा सीटें लेकर आएंगे'
पिछले विधानसभा चुनाव में गोवा में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन पूर्ण बहुमत से दूर रह गई थी और सरकार बनाने में विफल रही थी। तब बीजेपी ने कुछ क्षेत्रीय दलों और निर्दलियों के साथ साझेदारी से सरकार बनाई थी। इस समय राज्य में कांग्रेस के केवल 2 विधायक हैं।