GOA Election 2022 Opinion Poll Times Now Navbharat Survey: गोवा में बहुकोणीय लड़ाई होने जा रही है, जहां बंटा हुआ विपक्ष भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए प्रयासरत है। इस तटीय राज्य में भाजपा विगत दस वर्षों से सत्ता में है। कांग्रेस कहती रही है कि वह भाजपा तथा चुनाव लड़ रहे अन्य दलों -- तृणमूल, आप, राकांपा-शिवसेना के लिए सबसे बड़ी चुनौती है, जबकि गठबंधन का प्रयास विफल होने से उसकी संभावनाएं कमजोर हो सकती हैं। इस बीच टाइम्स नाउ नवभारत का एक ताजा सर्वे निकलकर सामने आया है जिसमें स्थिति काफी दिलचस्प नजर आ रही है।
विकल्प राय
हां 48.26%
नहीं 31.73%
फर्क नहीं पड़ेगा 20.01%
विकल्प राय
प्रमोद सावंत, बीजेपी 24.56%
दिगंबर कामत, कांग्रेस 8.42%
मनोज परब, रिवोल्यूशनरी गोअन्स 11.25%
आम आदमी पार्टी उम्मीदवार 16.89%
अन्य 38.88%
विकल्प सीट
बीजेपी 19-23
कांग्रेस 4-6
आम आदमी पार्टी 7-11
अन्य 4-6
कुल सीट 40
पहला हफ्ता दूसरा हफ्ता तीसरा हफ्ता चौथा हफ्ता
बीजेपी 21 20 20 19-23
कांग्रेस 5 5 5 4-6
आम आदमी पार्टी 10 10 10 7-11
अन्य 4 5 5 4-6
पिछले चुनाव परिणामों पर गौर करने से पता चलता है कि 40 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को सबसे अधिक 32.48 फीसदी वोट मिले जबकि उसे 13 सीटें ही मिल सकीं। वहीं कांग्रेस ने 28.35 फीसदी वोट पाकर 17 सीटें हासिल की थीं। मत प्रतिशत की बात करें तो महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) को 11.27 फीसदी वोट मिला था और उसे तीन सीटें मिली थीं जबकि 58 निर्दलीय उम्मीदवारों को कुल मिलाकर 11.12 फीसदी वोट हासिल हुआ था और उन्होंने तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी।