How to vote on ballot paper in india : देश में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से मतदान किया जाता है। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग सिस्टम के माध्यम से मतदान केंद्र पर पहुंचने वाले वोटर ही मतदान कर पाता है। जो मतदान केंद्र पर नहीं पहुंच पाते हैं और नौकरी की वजह से या चुनाव ड्यूटी में होते हैं वो बैलेट पेपर से वोट डालते हैं। वह वोट डाक द्वारा भेजा जाता है। इलेक्ट्रोनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट पेपर्स (ईटीपीबी) भी कहते हैं। हालांकि, पोस्टल वोटिंग केवल उन साधनों को संदर्भित करता है जिनके द्वारा मतपत्र जमा किए जाते हैं न कि उस तरीके से जिसके द्वारा मतों की गणना की जाती है। इनकी गिनती पहले की जाती है लेकिन चुनाव के दौरान मतगणना के समय अन्य मतों के साथ किया जाता है। जबकि भारत में पोस्ट बैलेट के लिए एक सिस्टम है, यह कुछ कैटेगरी के लोग ही इसके जरिये वोट डाल सकते हैं।