मणिपुर में दो चरणों 28 फरवरी और 5 मार्च को मतदान होगा। 10 मार्च को मतगणना में साफ हो जाएगा कि 2022 में क्या जनता एक बार फिर बीजेपी में भरोसा जताएगी या किसी दूसरे विकल्प पर मुहर लगाएगी। इन सबके बीच पीएम मोदी ने इंफाल में रैली को संबोधित किया और कहा कि जो उत्साह और उमंग नजर आ रहा है उससे साफ है कि बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है। आपका ये स्नेह, आपका ये प्यार मुझे बार बार आपकी सेवा करने के लिए यहां खिंच कर ले आता है। मैं ये सेवा करता रहूंगा, लेकिन सेवा को बल देने के लिए मुझे यहां भी डबल इंजन की सरकार चाहिए। इसलिए मैं आपके बीच आया हूं।
पीएम मोदी के भाषण के खास अंश
मणिपुर व्यापार का गेटवे
हमारे लिए मणिपुर सहित ये पूरा क्षेत्र ईस्ट एशिया के साथ भारत के व्यापार-कारोबार का गेटवे है। इसलिए बीजेपी सरकार, मणिपुर को देश के रेल मैप पर लाई है। जीरीबाम को रेल से जुड़े हुए 5-6 साल हो चुके हैं।कुछ दिन पहले जब रानी गाइदिन्ल्यू स्टेशन पर पहली गुड्स ट्रेन पहुंची थी, तो आप सभी के साथ मुझे भी बहुत खुशी हुई। वो दिन दूर नहीं है जब इंफाल तक भी रेल आएगी, आप रेल के जरिए पूरे देश से कनेक्ट हो जाएंगे।