Punjab Election 2022 Opinion Poll Times Now Navbharat Survey: उत्तर प्रदेश में राजनीतिक पारा दिन पर दिन गर्म होता जा रहा है...खेमे बदले जा रहे है...साथ छोड़ा जा रहा है...हाथ थामे जा रहे हैं..और इसके पीछे एक ही मंशा है, चुनाव में शुद्ध राजनीतिक बढ़त की। सवाल उठता है कि इस रेस में कौन आगे है....जवाब आपको जनता से ही मिलेगा...क्योंकि टाइम्स नाउ नवभारत का वोट मीटर ऑन है।
हर दिन ये वोट मीटर ऑन रहता है और आपको पब्लिक सेंटिमेंट किधर जा रहा है वो बताता है । हम हर शुक्रवार को आपके लिए वोट मीटर लेकर आते हैं। ये वोट मीटर बताता है कि सीटों के लिहाज से, वोट प्रतिशत के लिहाज से, जनता की पसंद के लिहाज से, कौन आगे बढ़ रहा है और कौन पीछे जा रहा है। आज हमारे पास उत्तर प्रदेश का चौंकाने वाला आंकडा है। हमारे पास पंजाब का आंकड़ा है, जो कई नई बातें बता रहा है...उत्तराखंड के साथ-साथ गोवा का भी बिल्कुल नया आंकड़ा हमारे पास है। हम आज के आंकड़ों के साथ पुराने आंकड़ों की तुलना करेंगे, जिससे आप जान पाएंगे कि इस हफ्ते किसका नंबर बढ़ा, किसका कम हुआ।
पहले बात पंजाब की होगी। जहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच नेक टू नेक फाइट है। कांग्रेस यहां सत्ता बचाने की जुगत में है तो केजरीवाल इसबार पंजाब को पंजे से आजाद कराने का दांव चल रहे हैं। टाइम्स नाउ नवभारत और VETO का ये सर्वे आपके सामने पेश है।
हां 59.32%
नहीं 31.72%
फर्क नहीं पड़ेगा 8.96%
हां 44.27%
नहीं 46.28%
कह नहीं सकते 9.45%
पार्टी सीट
कांग्रेस 13-14
बीजेपी+कैप्टन 0-1
अकाली+ 1-2
आम आदमी पार्टी 9-10
संयुक्त समाज मोर्चा 0-0
अन्य 0-1
कुल सीट 25
पार्टी सीट
कांग्रेस 13-14
बीजेपी+कैप्टन 0-1
अकाली+ 0-1
आम आदमी पार्टी 8-9
संयुक्त समाज मोर्चा 0-0
अन्य 0-0
कुल सीट 23
पार्टी सीट
कांग्रेस 18-19
बीजेपी+कैप्टन 0-1
अकाली+ 9-10
आम आदमी पार्टी 39-40
संयुक्त समाज मोर्चा 0-0
अन्य 0-1
कुल सीट 69
कांग्रेस 44-47
बीजेपी+कैप्टन 0-3
अकाली 10-13
AAP 56-59
संयुक्त समाज मोर्चा 0-0
अन्य 1-2
अब आपको दिखाते हैं, पिछले चार आंकड़ों की तुलना कि पंजाब में हफ्ते दर हफ्ते किसकी सीट बढ़ी और किसका घटी...
पहला हफ्ता दूसरा हफ्ता तीसरा हफ्ता चौथा हफ्ता
कांग्रेस 43 44 44 45
बीजेपी+कैप्टन 2 2 2 2
अकाली 15 13 13 11
AAP 55 56 56 57
SSM 0 0 0 0
अन्य 2 2 2 2
कांग्रेस 34.14%
बीजेपी+कैप्टन (पंजाब लोक कांग्रेस) 3.86%
अकाली 15.61%
AAP 41.45%
संयुक्त समाज मोर्चा 2.35%
अन्य 2.60%
चरणजीत सिंह चन्नी 32.97%
कैप्टन अमरिंदर सिंह 2.12%
सुखबीर बादल 9.32%
भगवंत मान 32.55%
नवजोत सिंह सिद्धू 4.15%
अरविंद केजरीवाल 12.68%
अन्य 6.21%