Punjab Elections 2022 : चन्नी के 'भैया' वाले बयान, कुमार विश्वास के आरोपों पर PM मोदी ने बोला तीखा हमला

Punjab Assembly Elections 2020 : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बारे में कवि कुमार विश्वास के आरोपों का हवाला देते हुए पीएम ने कहा, 'दिल्ली के सीएम के एक पुराने साथी ने बुधवार को उन पर जो आरोप लगाया है, वह बहुत ही खतरनाक है।'

 Punjab Elections 2022 : PM Modi attacks Kejriwal and CM Channi in Abohar rally
पंजाब के अबोहर में पीएम मोदी की चुनावी रैली।  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • फाजिल्का के अबोहर रैली में पीएम मोदी ने चन्नी और केजरीवाल पर बोला हमला
  • पीएम ने कहा कि इन राजनीतिक दलों की सोच अलगाववादी है, इन्हें दूर रखना होगा
  • पंजाब में विधानसभा की 117 सीटों के लिए आगामी 20 फरवरी को डाले जाएंगे वोट

PM Modi Abohar rally : पंजाब में गुरुवार को एनडीए का चुनाव-प्रचार करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोला। फाजिल्का के अबोहर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि यह आम चुनाव नहीं है बल्कि यह चुनाव राज्य के वर्तमान एवं भविष्य के लिए है। सीएम चन्नी के यूपी-बिहार वाले बयान का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस की यही विभाजनकारी-अलगाववादी सोच है। कांग्रेस लोगों को आपस में लड़ाती रही है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बारे में कवि कुमार विश्वास के आरोपों का हवाला देकर प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके पुराने साथी ने जो आरोप लगाए हैं वे बहुत गंभीर हैं। पीएम ने कहा कि इन सभी राजनीतिक दलों के एजेंडे पाकिस्तान के एजेंडे की ही तरह हैं। मतदान करते समय लोगों को इन बातों को ध्यान में रखना होगा।    

रैली में 1984 सिख दंगों का जिक्र किया
पीएम ने अपनी चुनावी रैली में 1984 के सिख दंगों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, '84 दंगों के समय कांग्रेस के नेता क्या कर रहे थे, ये आप से बेहतर कौन जानता है। उस समय मैं गुजरात में था। मैंने एक भी सिख परिवार को तकलीफ नहीं होने दी। कांग्रेस हमेशा से एक क्षेत्र के लोगों को दूसरे से लड़ाती रही है। सीएम चन्नी ने जो बयान दिया है। उसे सभी ने देखा। दिल्ली का परिवार तालियां बजा रहा था। इन बयानों से वह किसका अपमान कर रहे थे।'

Punjab Elections 2022: 'गुरु नानक देव की तपोभूमि पाने के 3 मौके गंवाए', PM मोदी का कांग्रेस पर प्रहार

सीएम चन्नी के बयान पर बोला तीखा हमला 
पीएम ने कहा कि यहां का कोई ऐसा गांव नहीं होगा जहां यूपी और बिहार के लोग मेहनत न करते हों। उन्होंने कहा, 'कल ही हमने संत रविदास जी की जयंती मनाई है। संत रविदास जी क्या पंजाब में पैदा हुए थे। रविदास जी यूपी के काशी में पैदा हुए थे। आप कहते हैं कि यूपी के भैया को घुसने नहीं देंगे। क्या संत रविदास जी को निकाल दोगे। मै पूछना चाहता हूं कि गुरु गोविंद सिंह का जन्म कहां हुआ था। पटना साहिब में हमारे महाराज गुरु गोविंद सिंह का जन्म हुआ। क्या आप गुरु गोविंद सिंह का अपमान करोगे? इस तरह की विभाजनकारी सोच वाले लोगों को एक पल के लिए पंजाब में राज करने का अधिकार नहीं है। पंजाब सीमावर्ती राज्य है। सीमा पार से यहां हमेशा नापाक नजरें बनी रहती हैं। इसलिए यहां 'राष्ट्र प्रथम' की सोच वाली सरकार चाहिए। ढुलमुल रवैये वाली सरकार नहीं चाहिए।'

केजरीवाल पर कुमार विश्वास के आरोपों का हवाला दिया
केजरीवाल के बारे में कवि कुमार विश्वास के बयान का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, 'दिल्ली के सीएम के एक पुराने साथी ने बुधवार को उन पर जो आरोप लगाया है, वह बहुत ही खतरनाक है। इस बात को बहुत ही गंभीरता से लेने की जरूरत है। ये लोग पंजाब को तोड़ने का सपना पाले हुए हैं। ये लोग सत्ता के लिए अलगाववादियों से भी हाथ मिलाने के लिए तैयार हैं। इनका एजेंडा और दुश्मनों का एजेंडा अलग नहीं है। इसलिए ये सर्जिकल स्ट्राइक पर पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाते हैं। इन लोगों का यही मंसूबा और यही सोच है। अराजकता एवं अलगाव के नशे में डूबे लोगों को पंजाब के बारे में पता नहीं है। इस देश के लिए मरने-मिटने में पंजाब हमेशा आगे रहा है। 20 फरवरी को इन राजनीतिक दलों का हिसाब करना है।'

UP: सीतापुर में बोले पीएम मोदी- मैंने गरीबी के भाषण नहीं सुने, मैं गरीबी जी कर आया हूं, आज गरीब सशक्त बन रहा

'दिल्ली में हर स्कूल में खोल दिए शराब के ठेके'
AAP पार्टी पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, 'पंजाब में एक 'पार्टनर इन क्राइम' पार्टी आई है। वह रोज एक झूठ बोल रही है। दिल्ली सरकार के लोग सिखों, पंजाबियों को डगर-डगर पर अपमानित करते हैं। इन लोगों ने एक भी सिख को मंत्री नहीं बनाया है। ये पंजाब को नशामुक्त करने की बात करते हैं लेकिन दिल्ली में हर स्कूल के बगल में शराब के ठेके खोलकर बैठ गए हैं। ये झूठ बोलकर पलट जाते हैं। दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता है तो ये पंजाब के किसानों को दोषी ठहराते हैं। कोरोना की लहर आई तो यूपी, पंजाब और हरियाणा के लोगों को दिल्ली से भगा दिया। बात इतनी नहीं है इनके इरादे कहीं ज्यादा खतरनाक है। इस बार के चुनाव में इन्हें जवाब देना है।'  पीएम मोदी ने चुनावी रैली में किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना सहित सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का भी जिक्र किया। 
 

अगली खबर