Punjab Elections 2022: 'गुरु नानक देव की तपोभूमि पाने के 3 मौके गंवाए', PM मोदी का कांग्रेस पर प्रहार

Punjab Assembly Elections 2022: पंजाब में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बुधवार को कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। पीएम ने कहा कि कांग्रेस यदि चाहती तो करतारपुर साहिब आज भारत के पास होता।

Punjab Elections 2022: PM Modi says Congress lost three chance to get Guru nanak dev shrine
पठानकोट में पीएम मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित किया।   |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • पठानकोट की चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया
  • पीएम ने कहा कि करतारपुर साहिब पाने के 3 मौके कांग्रेस के पास थे लेकिन उसने गंवा दिए
  • आगामी 20 फरवरी को भाजपा एवं एनडीए को जिताने की प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की

PM Modi Pathankot Rally : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पठानकोट में चुनावी रैली को संबोधित किया। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस एवं विपक्ष पर करारा प्रहार किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत की सरहद से छह किलोमीटर पाकिस्तान में स्थित गुरु नानक देव की तपोभूमि वापस पाने के तीन मौकों को कांग्रेस पार्टी ने गंवा दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सहित विपक्ष के लोग पंजाब को सियासत के चश्मे से देखते हैं जबकि भाजपा इस राज्य को पंजाबियत के साथ देखती है। उन्होंने आगामी 20 फरवरी को भाजपा एवं एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की। 

पीएम ने संत रविदास के दोहे का जिक्र किया
संत रविदास के दोहे ‘ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न, छोट-बड़ो सब सम बसे, रविदास रहे प्रसन्न’ का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि भाजपा भी इसी मंत्र को लेकर आगे बढ़ती है। उन्होंने कहा, '21वीं सदी में नया पंजाब बनाना है। नवा पंजाब मतलब हंसता एवं खुशहाल पंजाब। इस राज्य के विकास के लिए भाजपा को अब तक मौका नहीं मिला है। इस बार आप हमें यहां विकास करने का मौका दें।'

'कांग्रेस ने गुरु नानक देव की तपोभूमि वापस पाने के 3 मौके गंवाए' 
पीएम ने कहा कि वह कांग्रेस से सवाल पूछना चाहते हैं कि उसके पास गुरु नानक देव की तपोभूमि वापस पाने के तीन मौके मिले लेकिन उसने इन मौकें को क्यों गंवा दिया? प्रधानमंत्री ने कहा कि पहला मौका भारत विभाजन के समय आया, उस समय कांग्रेस के लोग थे। वे चाहते तो छह किलोमीटर दूर स्थित यह तपोभूमि भारत के हिस्से में होती लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। दूसरा मौका 1965 की लड़ाई के समय आया। भारतीय फौज लाहौर तक अपना झंडा फहराने जा रही थी। इस समय भी गुरु नानक देव की पवित्र भूमि वापस पाई जा सकती थी। तीसरा मौका बांग्लादेश युद्ध के समय आया। पाकिस्तान के 90 हजार सैनिकों ने घुटने टेक दिए थे। सरकार चाहती तो वह सैनिकों के बदले तपोभूमि को वापस ले सकती थी। 

विकास जहां पहुंचता है, वंशवाद का सफाया हो जाता है-पीएम
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार ने इन सभी मौकों को गंवा दिया। कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि इतने बड़े संकट में भारत करोड़ों देशवासियों को मुफ्त में राशन उपलब्ध करा रहा है। गरीबों के घर में राशन पहुंच रहा है। राशन पहुंचाना पुण्य का काम है। सरकार दो साल से मुफ्त राशन उपलब्ध करा रही है।

PM का राहुल गांधी का हमला- 2014 में युवराज के लिए मेरे हेलीकॉप्टर को नहीं उड़ने दिया गया था

उन्होंने कहा, 'भाजपा के राज में विकास का सिलसिला जो शुरू होता है वह कभी रुकता नहीं है। पंजाब में हमें एक बार का सेवा का मौका दें। जिन राज्यों विकास पहुंचा है वहां वंशवाद का सफाया हो गया है। तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार की विदाई हो जाता है। यही विदाई इस बार पंजाब को देनी है। पंजाब के विकास के साथ नवा पंजाब के लिए मेहनत करने में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ेगी, इसका मैं वादा करता हूं।' 



जालंधर में बोले PM मोदी- मंदिर जाना चाहता था, प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिए, अब NDA की सरकार बनेगी, नवा पंजाब बनेगा

पंजाब के लोगों से एनडीए को जिताने की अपील की
पीएम ने कहा, 'कांग्रेस के लोग शहीदों की शहादत पर कीचड़ उछालने का काम करते हैं। पुलवामा की बरसी पर वे अपने पाप से ऊबर नहीं पाए। वे हमारी सेना की बहादुरी का फिर से सबूत मांगने लगे। लोगों को तय करना है कि पंजाब जैसे सीमावर्ती एवं संवेदनशील राज्यों की सुरक्षा ऐसे लोगों की हाथों में दे सकते हैं क्या। पीएम ने कहा कि फिर से मौका मिला तो ये राज्य की सुरक्षा को खतरे में डालने से पीछे नहीं हटेंगे। पहले कभी कैप्टन साहब कांग्रेस को गलत रास्ते पर जाने से रोकते थे अब वह भी कांग्रेस में नहीं है। पंजाब के उज्जवल भविष्य के लिए 20 फरवरी को भाजपा एवं एनडीए को वोट देना है।' 

आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि 'कांग्रेस यदि ओरिजिनल है तो AAP उसकी फोटोकॉपी है।'

अगली खबर