Samajwadi Party manifesto highlights: समाजवादी पार्टी ने घोषणापत्र जारी कर दिया है इसे इसे 'वचन पत्र नाम दिया गया है, अखिलेश यादव ने कहा है कि सभी किसानों को चार साल के भीतर कर्जमुक्त बनाया जाएगा और इसके लिए कानून बनाया जाएगा वहीं गन्ना किसानों का 15 दिन में भुगतान किया जाएगा।
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि प्रवसीय श्रमिकों के लिए हेल्प लाइन बनाई जायेगी वहीं 10 रुपए में समाजवादी थाली प्रदान की जाएगी, कॉलेज में सीटें बढ़ाई जाएगी वहीं प्राथमिक शिक्षा को गुणवत्ता पूर्ण बनाने के लिए काम किया जाएगा।
चुनावी घोषणा पत्र पढ़ते हुए सपा प्रमुख ने सभी गांवों में सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन निगरानी का संकल्प लिया, अखिलेश यादव ने कहा कि महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।
वहीं अखिलेश का कहना है कि अगर वह सत्ता में आए तो 2027 तक यूपी में एक करोड़ रोजगार पैदा करने की दिशा में काम करेंगे।