First phase polling updates : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly elections 2022) के पहले चरण के लिए मतदान (Voting) जारी है। पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे वोटिंग शुरू हुई जो कि शाम छह बजे तक चलेगी। मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इन 58 सीटों पर 623 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला आज मतदाता करेंगे। मतदान शुरू होने के बाद कुछ एक जगहों पर ईवीएम (EVM) में खराबी की शिकायत मिली।
पहले चरण में कुल 2.27 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने वाले हैं। पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है। रालोद प्रमुख जयंत चौधरी चुनाव में अपना वोट नहीं डालेंगे। जयंत को दूसरे चरण के लिए प्रचार में जाना है। 'जाटलैंड' में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और सपा-रालोद गठबंधन के बीच है। मतदान से जुड़े अबतक के अपडेट्स इस प्रकार हैं-