पहली बार कुमार विश्वास पर बरसे केजरीवाल, बोले- गाजियाबाद के एक कवि के सपने में आया था कि Kejriwal आतंकी है

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लखनऊ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पहली बार कुमार विश्वास पर निशाना साधा। उन्होंने नाम लिए बगैर विश्वास के साथ-साथ केंद्र को भी निशाने पर लिया।

UP Election 2022 Arvind Kejriwal lashed out at Kumar Vishwas in Lucknow Rally
पहली बार कुमार विश्वास पर बरसे केजरीवाल, देखें वीडियो 
मुख्य बातें
  • दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पहली बार बोला कुमार विश्वास पर हमला
  • आप सुप्रीमो ने लखनऊ में किया चुनावी जनसभा को संबोधित
  • केंद्र सरकार ने मेरे घर पर तमाम छापे डलवाए लेकिन कुछ नहीं मिला- केजरीवाल

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लखनऊ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने न केवल केंद्र सरकार औऱ पीएम मोदी पर हमला किया बल्कि पहली बार कुमार विश्वास को भी निशाने पर लिया। इस दौरान केजरीवाल ने कहा, 'कल प्रधानमंत्री ने कहा कि साइकिल चलाने वाला आतंकवादी है। यह साइकिल सवारों का अपमान है। जब आप वोट दें, तो उन्हें बताएं कि ये बीजेपी (लोग) आतंकवादी हैं, साइकिल चलाने वाले नहीं।'

मेरे घर पर करवाई रेड

कुमार विश्वास और सरकार को निशाने पर लेते हुए केजरीवाल ने कहा, 'नरेंद्र मोदी जी ने पिछले 5-7 साल में मेरे घर में सीबीआई की रेड करवाई, मेरे दफ्तर में सीबीआई की रेड करवाई, मैंने कहा आपको कुछ मिला, बोले नहीं मिला। उन्होंने मेरे घर और दफ्तर में इनकम टैक्स की रेड कराई। मैंने कहा मोदी जी कुछ मिला, बोले- नहीं मिला। उन्होंने ईडी की रेड कराई, रॉ के रेड कराई, दिल्ली पुलिस की रेड कराई, सारी रेड करा ली मेरे ऊपर। मैंने कहा कि कुछ मिला, तो बोले कि कुछ नहीं मिला। मैंने कहा तो फिर.. बोले- कि वो एक कवि है, कोई गाजियाबाद में रहता है, कह रहे हैं कि वो कवि कह रहा है कि केजरीवाल आतंकवादी है, उसके सपने में आया था कि सात साल पहले।'

Kumar Vishwas ने फिर किया केजरीवाल पर हमला, बोले- वो खालिस्तान के खिलाफ नहीं बोलेगा क्योंकि.....

कुमार विश्वास का नाम लिए बगैर हमला

कुमार विश्वास पर तंज कसते हुए केजरीवाल ने आगे कहा, 'सपने में उस कवि को ये मैंने कहा था कि भारत के दो टुकड़े कर दूंगा एक टुकड़े का प्रधानमंत्री मैं बन जाऊंगा। मैंने कहा कि प्रधानमंत्री मैं कहां भारत के दो टुकड़े कर दूंगा, आपकी ईडी को नहीं पता चला, आपकी रा, को पता नहीं चला, सीबीआई, इनकम टैक्स को नहीं पता चला। एक काम करो ना ये सारी एजेंसी बंद कर दो, उस कवि को ही रख लो, वो ही बता दिया करेगा कि सपने में क्या आ रहा है और क्या नहीं आ रहा है। ये बंद सीबीआई, ईडी... सब बंद कर दो क्या दुनिया को दुखी कर रखा है। कवि को रख लो अपने दफ्तर में वो ही बता दिया करेगा। इन्होंने देश की सुरक्षा का तमाशा कर रखा है। इन्होंने कॉमेडी कर रखी है देश की सुरक्षा की।'

ये भी पढ़ें: 'फ्लावर समझा क्या', केजरीवाल को विश्वास की चुनौती- वह कह दे कि खालिस्तानियों को नहीं पनपने दूंगा

अगली खबर