कौशांबी : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को यूपी चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कौशांबी के सिराथू में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने दावा किया कि पिछले चार चरणों के रुझानों को देखते हुए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पहले ही चुनाव हार चुके हैं। उन्होंने कहा, "मैंने पिछले चार चरणों के चुनाव में पूरे यूपी का दौरा किया है। मैं कह सकता हूं कि अब तक के मतदान को देखते हुए सपा और बसपा चुनाव हार गए हैं। 300 से अधिक सीटों के साथ बीजेपी एक बार फिर यूपी में सरकार बनाएगी।' लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील करते हुए शाह ने कहा, 2014 में आपने भाजपा को जिताया, 2017 और 2019 में भी भाजपा को जिताया अब 2022 में भी आपको बाउंड्री लगानी है। शाह ने विश्वास जताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी 403 में 300 से अधिक सीटें जीतेगी।
सपा बसपा को निशाने पर लेते हुए शाह ने कहा, 'यूपी में चार चरण के चुनाव समाप्त हो गए हैं, चार चरण में घूमकर आया हूं। चारों चरण के चुनाव में सपा-बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है। 300 से ज्यादा सीटों के साथ फिर से यूपी में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। हमारे सामने जो सपा और बसपा हैं, ये जातिवादी और परिवारवादी पार्टियां है। ये तुष्टिकरण करने वाले लोग हैं। इनके शासन में माफिया और बाहुबलियों का जमाना था। आप अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और आजम खान जेल में हैं। अगर आपने गलती से भी साईकिल की सवारी की तो ये जेल में रहेंगे क्या? अगर चाहते हो कि ये जेल में ही रहे तो कमल के निशान का बटन दबाना पड़ेगा।'
UP Election:अमित शाह,मायावती क्यों हुए एक-दूसरे के लिए नरम,जानें सियासी मायने ?
कोविड के टीके का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, 'जब देश में कोरोना का टीका बना तो मोदी जी ने देश के वैज्ञानिकों को अभिनंदन दे रहे थे कि आपके इस शोध के कारण भारत की जनता सलामत होगी। अखिलेश बाबू ने ट्वीट किया कि ये मोदी टीका है, मत लगाइयों। 10 ही दिन में डरकर रात के अंधेरे में अखिलश बाबू खुद टीका लगवा आएं। कोरोना काल के दौरान देश में 80 करोड़ और उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को 2 साल तक प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज, प्रति माह मुफ्त देने का काम नरेन्द्र मोदी जी ने किया है।'
'सपा संपत्ति इकट्ठा करती है और अपने परिजनों को पद पर बैठती है। समाजवादी पार्टी मतलब SP- S मतलब - संपत्ति, P मतलब- परिवार। जब अखिलेश मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने अपने परिवार के 45 लोगों को अलग अलग पदों पर बैठाने का काम किया। अभी कुछ दिन पहले कानपुर में रेड हुई। एक समाजवादी इत्र वाले के पास से ढेरों नोटों की गड्डी मिली है। अखिलेश जी तिलमिला गए कहने लगे की मोदी जी आप रेड क्यों करते हो। अखिलेश बाबू, आपका इस इत्र वाले से आखिर रिश्ता क्या है? अखिलेश जी, अगर टैक्स नहीं भरा हो तो रेड तो होगी ही। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। जब मैं धारा 370 हटाने का बिल लेकर गया तो ये अखिलेश बाबू कहते थे कि खून की नदियां बहेंगी। अरे! अखिलेश बाबू खून की नदियां तो छोड़ो किसी की कंकड़ मारने की हिम्मत भी नहीं हुई।'
मायावती ने अमित शाह को कहा थैंक्स, अखिलेश पर साधा निशाना- सपा से खुश नहीं है मुसलमान