उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दमदार वापसी हो रही है। भाजपा ने 255 सीटें जीती हैं, जबकि दूसरे नंबर पर रही समाजवादी पार्टी (SP) को 111 सीटें मिली हैं। भाजपा को 41.29 प्रतिशत मत हासिल हुए हैं, जबकि समाजवादी पार्टी को 32.03 फीसदी और बहुजन समाज पार्टी (BSP) को 12.88 प्रतिशत मत प्राप्त हुए हैं। लेकिन उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत राज्य के 11 मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है।
किस-किस मंत्री को मिली हार
'डबल इंजन' से टूटा 37 साल पुराना रिकॉर्ड, यूपी में परंपरागत राजनीति नहीं चलेगी 'भैया'
मौर्य और सैनी की हार
वहीं सियासी हवा का रुख देखकर पार्टी बदलने वाले कई दिग्गजों को भी सूबे की जनता ने नकार दिया। स्वामी प्रसाद मौर्य, योगी सरकार में मंत्री थे लेकिन सियासी हवा का रूख देखकर अखिलेश का दामन थामा। फाजिलनगर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार सुरेंद्र कुशवाहा ने उन्हे बड़े अंतर से हरा दिया। धर्म सिंह सैनी ये भी योगी सरकार में मंत्री थे लेकिन स्वामी प्रसाद मौर्य को गुरु मानने वाले धर्म सिंह ने भी चुनाव से ऐन पहले अखिलेश यादव का दामन थाम लिया। बीजेपी के मुकेश चौधरी ने नकुड़ विधानसभा से उनका पत्ता साफ कर दिया।