UP Election 2022: करहल विधानसभा सीट से अखिलेश यादव के खिलाफ भाजपा ने बड़ा चुनावी दांव चलते हुए केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल (SP Singh Baghel) को अपना उम्मीदवार बनाया है। बघेल नामांकन दाखिल करने के लिए मैनपुरी कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल कराया। एसपी बघेल साल 2009 में फिरोजाबाद से अखिलेश यादव के खिलाफ और डिंपल यादव के खिलाफ उपचुनाव में भी चुनाव लड़ चुके हैं। इसके बाद 2014 में उन्होंने फिरोजाबाद से अक्षय यादव के खिलाफ भी चुनाव लड़ा था।
नामांकन दाखिल करने के बाद टाइम्स नाउ नवभारत से बात करते हुए एसपी बघेल ने अपनी जीत को लेकर कहा, '100 प्रतिशत आश्वस्त हूं जीत को लेकर। अपनी सरकार की योजनाओं के आधार पर हम चुनाव में है और जनता जवाब देगी। हमारी कमिश्नरी, हमारी आईजी एक है। यहां के लोगों को आगरा ही जाना पड़ता है। मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का दिल से आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा।'
करहल से एसपी सिंह बघेल के नामांकन दाखिल करने पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए कहा, 'करहल से जीतेगी BJP जीतेंगे प्रो एस पी सिंह बघेल, 2022 में करहल से चुनाव हारेंगे श्री यादव अखिलेश, जीतेगी भाजपा,खिलेगा कमल, रहेगा सुशासन,होता रहेगा विकास,' बीजेपी ने सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए प्रो, बघेल को टिकट दिया है और साथ में यह मैसेज दिया है कि वह अखिलेश यादव को वॉकओवर नहीं देने जा रही है। इससे पहले कहा जा रहा था कि बीजेपी यहां से अपर्णा यादव को भी टिकट दे सकती है।
ये भी पढ़ें: सिर पर लाल टोपी हाथ में लाल पोटली, अखिलेश यादव ने इस तरह से योगी सरकार पर साधा निशाना