सहारनपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सहारनपुर से अपने चुनाव प्रचार का आगाज किया। पीएम ने कानून-व्यवस्था एवं दंगों पर विपक्ष को घेरते हुए कहा कि यूपी की जनता उस पार्टी को ही अपना वोट देगी जो उसे दंगों से दूर रखेगा और राज्य का विकास करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुस्लिम बेटियों ने भाजपा की तारीफ की है और इसे देखकर वोटों के ठेकेदारों की नींद हराम हो गई है। प्रधानमंत्री नेकहा कि पीएम किसान योजना का लाभ छोटे किसानों को मिलता रहे इसके लिए उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार जरूरी है।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'सहारनपुर क्षेत्र के लोगों ने ठान लिया है, जो यूपी को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाएगा उसको ही वोट देंगे। जो यूपी को दंगा मुक्त रखेगा, उसे ही वोट देंगे। जो हमारी बहन-बेटियों को भय मुक्त रखेगा, हम उसे ही वोट देंगे। जो अपराधियों को जेल भेजेगा, हम उसे ही वोट देंगे। गरीबों को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त लगने में दिक्कत ना हो, इसके लिए यूपी में भाजपा सरकार जरूरी है। क्योंकि ये घोर परिवारवादी लोग सरकार में होते तो वैक्सीन रास्ते में ही कहीं बिक जाती। छोटे किसानों के खाते में पीएम किसान का पैसा सीधे उनके खाते में पहुंचता रहे, इसके लिए यूपी में भाजपा सरकार बहुत जरूरी है। गरीबों को इस महामारी के समय मुफ्त राशन मिलता रहे, इसके लिए यूपी में भाजपा सरकार बहुत जरूरी है।'
किसानों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'यूपी में पहले जो सरकारें रही, वो इस तरह का विजन लेकर काम कर ही नहीं सकती थी। उसका कारण है परिवारवाद, परिवार से बाहर देखना और सोचना ही नहीं, आपकी चिंता कभी करनी ही नहीं, सब कुछ माफियाओं के भरोसे चलाते रहना ही उनका काम था। मेरे गन्ना किसान भाइयों मेरे शब्द लिखकर रखिये, आने वाले दिनों में ये मामला 12 हजार करोड़ पर अटकने वाला नहीं है, ये राशि और बढ़ने वाली है। इससे गन्ना किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी और उनकी समस्याओं का स्थायी समाधान निकलेगा। इन लोगों ने शहरो को 22 घंटे और गांवों को 20 घंटे बजली देने की बात कही थी, ऐसे वादे किए थे। लेकिन उन्होंने ऐसा पूरे उत्तर प्रदेश में नहीं किया, उत्तर प्रदेश को अंधेरे में रखा और अपने परिवार के जिले में किया। परिवारवादी सोच बिजली में भी वहीं पर अटक गई।'
नाम लिए बगैर सपा पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'इन लोगों के राशनमाफिया, हमारे गरीब भाइयों-बहनों का राशन भी खा जाते थे। उत्तर प्रदेश के लोगों ने इनके ये कारनामे भी देखे हैं, और डबल इंजन की सरकार ने इनके इन कारनामों को बंद कर ताला लगा दिया। लेकिन जब यहां 2017 में योगी जी की सरकार बनी तो, सहारनपुर में 31 हजार घरों को स्वीकृति दी और इनमें से 18,000 घरों का काम पूरा हो चुका है। अब आप ही बताइए 200-500 के बीच भी जो लटके रहते हैं उनकी जरूरत है या 31,000 वालों की जरूरत है। सीधी बात है काम करने वाली सरकार चाहिए, योजनाओं को जमीन पर लागू करने वाली सरकार चाहिए। यही होती है डबल इंजन की सरकार की ताकत।'
मुस्लिमों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ' सबका साथ,सबका विकास ही यूपी के विकास का मूलमंत्र है। भाजपा के लिए विकास में बेटियों की सहभागिता सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसलिए आज हर सेक्टर को बेटियों के लिए खोला जा रहा है। वो लोग मुस्लिम बहनों को बरगला रहे हैं ताकि मुस्लिम बेटियों का जीवन हमेशा पीछे ही रहे। हमारी सरकार, हर मजलूम, हर पीड़ित मुस्लिम महिला के साथ खड़ी है। कोई मुस्लिम महिलाओं पर जुल्म ना कर सके, योगी जी की सरकार इसके लिए जरूरी है। मोदी की तारीफ में मुस्लिम बहनों के बयान को देखकर इन ठेकेदारों को लगा कि इन बेटियों को रोकना होगा। इसलिए मुस्लिम बहन-बेटियों का, उनका हक रोकने के लिए, उनकी आकांक्षाओं को रोकने के लिए नए-नए तरीके खोजे जा रहे हैं।