लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की जिन 59 सीटों पर मतदान हो रहा है उन पर चुनाव लड़ रहे 27 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और 37 फीसद प्रत्याशी करोड़पति हैं। एक गैर सरकारी संगठन ने इसकी जानकारी दी ।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच द्वारा विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत मैदान में उतरे 624 में से 621 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण करने के बाद अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 621 में से 167 (27 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं और इनमें से 129 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
UP Elections: पहले चरण में 25% उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले, सपा के 75 फीसदी प्रत्याशी दागी: ADR
कांग्रेस ने 58 में से 31 ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है जिन के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने 57 में से 30, बसपा ने 59 में से 26, भाजपा ने 57 में से 23 और आम आदमी पार्टी ने 45 में से 11 ऐसे प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। इनमें से पांच उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या से संबंधित मामले घोषित किए हैं। वहीं, 14 उम्मीदवारों ने हत्या के प्रयास के आरोप में खुद पर मुकदमा दर्ज होना बताया है।
ADR रिपोर्ट: राजनीतिक पार्टियों में BJP के पास सबसे अधिक संपत्ति, जानिए किसके पास कितनी
रिपोर्ट के मुताबिक चौथे चरण में 621 में से 231 (37%) उम्मीदवार करोड़पति हैं। भाजपा के 57 में से सबसे ज्यादा 50 प्रत्याशी करोड़पति हैं। इसके अलावा सपा के 57 में से 48, बसपा के 59 में से 44 और कांग्रेस के 58 में से 28 उम्मीदवार करोड़पति हैं। प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 91 (15%) महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं।